बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 74 लाख रुपए, जानें क्या है योजना?

Sukanya Samriddhi Yojana

बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बाद माता-पिता उनकी शादी के लिए चिंतित हो जाते हैं। ख़ास कर के बेटी की शादी के कि चिंता माँ बाप को सबसे ज्यादा सताती है। इसके लिए वो बचपन से ही पैसों की बचत करने लगते हैं। बहरहाल आम आदमी की इस चिंता को दूर करने के लिए हीं सरकार सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है।

इस योजना के अंतर्गत आप सिर्फ 250 रुपए के साथ अपनी बेटी का अकाउंट खुलवा सकते हैं। बेटी का खाता खुलवाने के बाद कम से कम 250 रुपए और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए की राशि हर माह जमा करवा सकते हैं। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह कि इसमें ब्याज दर 7.6% रखी गई है।

इस योजना में सिर्फ 10 साल से कम उम्र की बेटियों के खाते खुल सकते हैं और 15 साल तक खाते में पैसे जमा किये जाने अनिवार्य होते हैं। इस योजना में हर महीने 1000 रुपए जमा करवाने पर 15 साल बाद 7.6% की ब्याज दर कुल 510371 रुपए मिलेंगे। इस रकम में आपके द्वारा सिर्फ 1 लाख 80 हजार रुपए जमा होंगे बाकी के 330371 रुपए आपको ब्याज के रूप में मिलेंगे। वहीं अगर आप हर महीने 12 हजार 500 रुपए जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 74 लाख रुपए मिलेंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

आपके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

सुकन्या समृद्धि योजना से परिवार की तीनों बेटियों को मिलेगा लाभ

देश की बेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिनमें से ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ बेहद महत्वपूर्ण है। निवेश करने के लिए यह एक बेहतर योजना है। इस योजना के तहत बेटी के नाम पर एक अकाउंट खोला जाता है। जिसमें हर साल कुछ राशि निवेश करनी होती है। अकाउंट में जमा की गई राशि पर सरकार द्वारा काफी अच्छा ब्याज दिया जाता है। इस समय सरकार योजना पर 7.6% का ब्याज दे रही है।

हालांकि पहले एक परिवार की दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती थीं, लेकिन एक विशेष परिस्थिति के तहत इस नियम को बदल दिया गया है। अगर परिवार में दो जुड़वा बेटियां हैं तो, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत तीनों बेटियों का खाता खोला जा सकता है। जिसके चलते तीनों बेटियों के अकाउंट में राशि जमा करने पर टैक्स में छूट दी जाएगी।

इस योजना में खाता खुलावाने की शुरुआत 250 रुपए से की जा सकती है। जिसमें हर वित्त वर्ष में न्यूनतम राशि 250 रुपये जमा करना जरूरी है। पैसे जमा न होने पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। बता दें कि यह स्कीम लड़की के 21 साल के होने पर पूरी होती है, हालांकि निवेश सिर्फ 15 साल तक ही करना होता है। इसलिए ध्यान रहे कि अकाउंट खुलावाते समय बेटी की आयु 10 वर्ष से कम हो।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

यह योजना आपकी बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर देगा

Sukanya Samriddhi Yojana

बेटियों की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए ज्यादातर परिवार चिंतित रहते हैं। सरकार ने इसी फ़िक्र को दूर करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत हर रोज 35 रुपये जमा कर के 5 लाख रूपये तक की बड़ी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें की इस योजना के अंतर्गत 14 साल तक पैसा निवेश करना होता है। आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर 10 साल से कम उम्र की बेटियों के अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट बेटियों के कानूनी अभिभावक खुलवा सकते हैं। स्कीम पूरी होने पर पूरा फंड उस लड़की को मिलेगा, जिसके नाम पर ये खाता खुलवाया गया हो।

बता दें की इस योजना में खाता खुलने के दिन से 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है। लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है। खाते के 14 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहेगा।

स्रोत: लाइव हिंदुस्तान

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share