How much harmful stem borer in sweet corn and how to control ?

  • भारत में कीट एवं रोग के प्रकोप से स्वीट कॉर्न की उपज में लगभग 13.2% कमी हो सकती  हैं |
  • हमारे देश के विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों में, इस कीट से मक्का की कुल उपज में  26.7 से 80.4 % नुकसान अनुमानित हैं।
  • इस कीट की लार्वा तने के मध्य से प्रवेश कर आंतरिक ऊतको को खाकर तने में छेद बना देते हैं (इस स्थिति को “डेड हार्ट” कहा जाता हैं)
  • यह कीट बुवाई के 1-2 सप्ताह से लेकर कटाई तक नुकसान पहुँचाता हैं|
  • कार्बोफ्यूरान 3% G @ 5-7 किलोग्राम प्रति एकड़ का मिट्टी में बुरकाव करे।
  • डाइमेथोएट 30% EC @ 180-240 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>