- लोकी के पोधे में मादा फूलो से अधिक फल बनते हे जिससे उत्पादन ज्यादा होता है।
- जब पोधे पर 6-8 पत्तीया आ जाए तब, इथेलीन या जिब्रेलिक अम्ल 0.25-1ml प्रति 10 लीटर पानी में घोल बनाकर लोकी के बेलों और फूलो पर छिडकाव करे , जिससे मादा फूलो एवं फलो की संख्या बढ़ जाती है और दुगुनी हों सकती है।
इस छिडकाव का असर पोधो पर 80 दिनों तक रहता है।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share