प्याज न्यू समृद्धि किट में टी बी – 3, @ 3 किग्रा + ताबा जी @ 4 किग्रा + राइजोकेयर @ 500 ग्राम + ट्राईकॉट मैक्स @ 4 किग्रा आदि, तत्व शामिल हैं। इसका उपयोग रोपाई के समय या रोपाई के 30 दिन के भीतर कर सकते हैं। एक प्याज समृद्धि किट @ 11.5 किग्रा प्रति एकड़ के हिसाब से उस समय प्रयोग किये जाने वाले उर्वरक के साथ या 50 किग्रा गोबर की खाद के साथ मिलाकर खेत में समान रूप से भुरकाव करें।
ताबा जी
-
ताबा जी में ज़िंक घोलक जीवाणु होते हैं। जिससे फसल एवं मिट्टी में ज़िंक की कमी को पूरा करता है। सफ़ेद जड़ों का विकास करता है, कंद के आकार और गुणवत्ता में सुधार करता है साथ ही पोषक तत्वों की उपयोगिता को बढ़ाता है।
राइजोकेयर
-
बीज और मृदा जनित पौधे रोगजनक कवक के जैव प्रबंधन के लिए जैव कवकनाशी।
ट्राईकॉट मैक्स
-
यह एक पौध वृद्धि प्रोत्साहक है इसमें जैविक कार्बन 3 % (ह्यूमिक, फुल्विक, जैविक पोषक तत्वो का मिश्रण) है, यह अच्छा अंकुरण में मदद करता है, जड़ एवं प्ररोह विकास के लिए भी प्रभावी है और पौधे की प्रजनन वृद्धि भी करता है।
टी बी – 3
-
इसमें एजोटोबैक्टर और बेसिलस पोलीमिक्सा और बेसिलस का जीवाणु होता है। नाइट्रोज़न, फास्फोरस, पोटैशियम की कमी को पूरा करता है। नाइट्रोज़न युक्त उर्वरक के उपयोग में 30 से 40 % की कमी को पूरा करता है एवं फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरक के उपयोग में 20 से 25 % की कमी को पूरा करता है।
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।