रबी फसलों की बुवाई से पहले खेत की तैयारी कैसे करें?

खेत की तैयारी

बीजों के अच्छे अंकुरण और बढ़वार के लिए मिट्टी का भुरभुरा होना जरूरी है। इसके लिए पिछली फसल की कटाई के बाद एक जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करें, फिर गोबर की खाद 5 टन + स्पीड कम्पोस्ट 4 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में समान रूप से भुरकाव करें। इसके बाद 2-3 जुताई हैरो की सहायता से करें। खेत में मौजूद अन्य अवांछित फसल अवशेषों को हटा दें। वहीं अगर मिट्टी में नमी कम हो तो पहले पलेवा करें फिर खेत की तैयारी करें और आखिरी में पाटा चला कर खेत को समतल बना लें।

पोषक तत्व प्रबंधन 

फसल बुवाई के समय या बुवाई के 15 दिन के अंदर, टीबी 3 (नाइट्रोजन स्थिरीकरण, फास्फेट घुलनशील, और पोटेशियम गतिशील  जैव उर्वरक संघ) @ 3 किग्रा +  ट्राई-कॉट मैक्स @ 4 किग्रा + कॉम्बैट (ट्राइकोडर्मा विरीडी 1.0 डब्ल्यूपी) @ 1 किग्रा + ताबा जी (जिंक घोलक बैक्टीरिया) @ 4 किलोग्राम को आपस में मिलाकर,  प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में समान रूप से भुरकाव करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>