पशुपालक किसान होंगे सम्मानित, जानें योजना से जुड़े लाभ

ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन रोजगार सृजन का प्रमुख व्यवसाय है। जिसे बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। इसी क्रम में दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में अव्वल काम करने वाले पशुपालकों और किसानों को सम्मानित किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनसे प्रेरित होकर पशुपालन को अपनाएं। 

किसे मिलेगा पुरस्कार

‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना’ के तहत के किसान, पशुपालक, डेयरी सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक कंपनी एवं कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन को सम्मानित किया जा रहा है। योजना के अनुसार इस पुरस्कार को तीन श्रेणियों में दिया जाएगा। पहली रैंक के लिए 5 लाख रूपए की राशि, दूसरी रैंक के लिए 3 लाख रूपए की राशि एवं तृतीय रैंक को 2 लाख रूपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा। 

यहां करें आवेदन

इसके लिए देशभर के किसानों से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तारीख बढ़कर 30 सितंबर 2022 हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://awards.gov.in पर जाएं। अगर आपको लगता है कि आपने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है तो, जल्द ही इस योजना के लिए आवदेन करें।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>