प्रिय किसान भाइयों, रबी मौसम में लगभग 55-60% , खरीफ मौसम में 40-45% एवं पछेती खरीफ मौसम में प्याज उगाई जाती है। “सितंबर” पछेती खरीफ मौसम की नर्सरी तैयार करने का सही समय होता है। प्याज की उन्नत खेती के लिए उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए, ताकि फसल से बढ़िया उत्पादन प्राप्त हो सके। आइये जानते हैं प्याज के उन्नत किस्मों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो बेहतर किस्म का चयन करने में मदद करेगें-