बैंगन में फुदका कीट, वायरस रोग, कीट शीर्ष एवं फल छेदक जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। इसके अलावा बैंगन में भारी नुकसान पहुंचाने वाले रोग जैसे पत्ती धब्बा एवं फल सड़न से भी उपज काफी प्रभावित होती है। ऐसे में इस खास छिड़काव से बैंगन की फसल को स्वस्थ और सुरक्षित रखा जा सकता है।
नियंत्रण के उपाय
इनके नियंत्रण के लिए, सोलोमोन (बीटा-साइफ्लुथ्रिन 08.49% + इमिडाक्लोप्रिड 19.81% ओडी) @ 80 मिली या सुपरकिलर 25 (साइपरमेथ्रिन 25% ईसी) @ 80 मिली + धानुस्टीन (कार्बेन्डाजिम 50% डब्ल्यूपी) @ 120 ग्राम + नोवामैक्स @ 300 मिली + सिलिकोमैक्स @ 50 मिली प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।