50% अनुदान पर कराएं जल स्रोतों का निर्माण

फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए सिंचाई व्यवस्था का बेहतर होना जरूरी है। हालांकि  आर्थिक तंगी के कारण सभी किसान सिंचाई के साधन नहीं जुटा पाते हैं। ऐसे में किसानों की मदद हेतु मध्यप्रदेश सरकार सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चला रही है।

इन्हीं योजनाओं में से एक ‘एकीकृत बागवानी विकास मिशन MIDH’ है, जिसके माध्यम से किसान अनुदान पर जल स्रोतों जैसे तालाब, नलकूप या कुएं का निर्माण करवा सकते हैं। योजना के तहत (20*20*03) मीटर क्षेत्रफल में जल स्रोत बनवाने के लिए 125 रूपए/घनमीटर की दर से अनुदान दिया जा रहा है। सरकार के अनुसार ईकाई लागत 1 लाख 50 हजार रूपए तय की गई है, जिसमें 50% यानी 75 हजार रूपए अनुदान के तौर पर प्रदान किया जा रहा है।

16 अगस्त 2022 के दिन से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक किसान राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी सभी जानकारी भी इसी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बिना देरी करें जल्द आवेदन करें।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>