कीटनाशकों का छिड़काव करते समय रखी जाने वाली सावधानियां

  • प्रिय किसान भाइयों, कीटनाशकों का छिड़काव करते समय सेफ्टी किट का अवश्य ही प्रयोग करें, जैसे – मास्क, चस्मा, दस्ताना, एवं पूरे कपडे पहने। जिससे नाक, मुँह अच्छी तरह से ढ़क जाते हैं और खतरा का डर नहीं रहता है। 

  • अगर नोज़ल जाम हो गया हो तो मुँह से न फूकें और न ही मुँह से पानी खींचे। 

  • कीटनाशक हमेशा अधिकृत दुकान से ही ख़रीदें एवं खरीदने के बाद जीएसटी युक्त बिल जरूर लें। 

  •  इन कीटनाशकों को बच्चों एवं पशुओं की पहुंच से दूर रखें। 

  • कीटनाशक के साथ जो लीफलेट आती है उसे अच्छा से पढ़ें उसके बाद ही इनका प्रयोग करें।

  • कीटनाशकों के छिड़काव के समय न तो कुछ खाये और न ही धूम्रपान करें। छिड़काव सुबह या शाम के समय करें। 

  • जब तेज हवा चल रही हो तब छिड़काव न करें। 

  • कीटनाशक के खाली डिब्बों को पशु एवं पानी के आस पास न फेंके।

  • कीटनाशकों का छिड़काव करने के बाद, अच्छी तरह से पंप को धुलकर रखें एवं सेफ्टी किट को भी साफ रखें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>