7 हजार 275 रूपए क्विंटल की दर से मूंग की खरीदी करेगी सरकार

इस बार ग्रीष्म ऋतु में किसान भाईयों को मूंग की भरपूर उपज प्राप्त हुई है। हालांकि बाजार में इसकी बहुत कम कीमत मिलने की वजह से उन्हें आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हो रहा है। किसानों की परेशानी खत्म करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में फिर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने की घोषणा की है। इसके तहत राज्य सरकार 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रही है।

यानी कि 18 जुलाई से प्रदेश के किसान मूंग को एमएसपी पर बेचने के लिए पंजीयन करा सकते हैं। राज्य सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग की खरीदी करेगी, जो कि बाजार में मिल रहे भाव से ज्यादा है। इसके साथ ही सरकार ने 4 लाख 3 हजार मीट्रिक टन मूंग खरीदी का अनुरोध किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को उनकी उपज का लाभ प्राप्त हो सके।

स्रोत: कृषि समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>