बेटियों को शादी पर सरकार दे रही हजारों का तोहफा, पढ़ें पूरी जानकारी

देश की बेटियों का जीवन उज्जवल बनाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिनमें लाड़ली योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सुकन्या योजना जैसी कई हितकारी योजनाएं शामिल हैं। इन्हीं में से एक ‘शादी शगुन योजना’ है। इसकी मदद से बेटियों की शादी पर उन्हें शगुन के तौर पर 51 हजार रूपए की राशि दी जाती है।

यह योजना खासतौर पर देश की अल्पसंख्यक बेटियों के लिए है। इस योजना का लाभ उन मुस्लिम बेटियों को दिया जा रहा है, जिन्होंने स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त की हो और शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली हो। ऐसी मुस्लिम बेटियों को केंद्र सरकार द्वारा उनकी शादी पर 51 हजार रूपए का शगुन दिया जा रहा है।

केंद्र सरकार की इस शगुन योजना का उद्देश्य देश के मुस्लिम समुदाय की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस योजना की शुरूआत 8 अगस्त 2017 में हुई थी, जिसकी मदद से अब तक लाखों अल्पसंख्यक बेटियों को लाभ प्राप्त हुआ है। 

अगर आप भी शगुन योजना की पात्रता रखते हैं तो, जल्द ही सरकार की इस लाभकारी योजना का फायदा उठाएं। योजना से जुड़ी जानकारी के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://minorityaffairs.gov.in/ पर जाएं। यहीं पर आप योजना के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>