पीएम किसान योजना का गलत फायदा उठाने वाले हो जाएं सावधान

देशभर के किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र सरकार ‘पीएम किसान सम्मान योजना’ चला रही है। इस योजना के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं, जोकि 2-2 हजार रूपए की तीन किस्तों में 4 महीनों के अंतराल में दिए जाते हैं। जहां इस योजना के ज़रिए देश के लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

अब तक किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपए की 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। हालांकि ऐसा देखा गया है कि कई ऐसे भी लोग हैं जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जो कि पहले से ही आर्थिक रूप से सक्षम हैं। ऐसे मामले सामने आने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार की ओर से तय किया गया है कि ऐसे लाभार्थियों से जल्द से जल्द पूरा पैसा वापस लिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार कई ऐसे लोग हैं जो टैक्स जमा करने के साथ ही पीएम किसान सम्मान योजना का फायदा भी उठा रहे हैं। ऐसे लोगों से वसूली के लिए अब सरकार ने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। वहीं योजना के पूरे पैसे वापस न किए जानें पर सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए हैं। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर भी पैसे वापस करने की सुविधा दी गई है। 

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>