जानिए, धान की सीधी बुवाई (जीरो टिलेज) के फायदे

👉🏻धान की सीधी बुवाई उचित नमी पर यथासंभव खेत की कम जुताई करके व बिना जोते हुए खेतों में आवश्यकतानुसार नॉनसिलेक्टिव खरपतवारनाशी के प्रयोग द्वारा जीरो टिल मशीन से की जाती है।

👉🏻धान की बुवाई मानसून आने के पूर्व 15-20 जून तक अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि बाद में अधिक नमी या जल भराव से पौधे प्रभावित न हो।

👉🏻इसके लिए सर्वप्रथम, खेत में हल्का पानी देकर उचित नमी होने पर आवश्यकतानुसार हल्की जुताई करें या बिना जोते जीरो टिल मशीन से बुवाई करनी चाहिए।

👉🏻इसकी मदद से धान की नर्सरी उगाने में होने वाला खर्च बच जाता है। इस विधि में जीरो टिल मशीन द्वारा 10-15 किग्रा. बीज प्रति एकड़ बुवाई के लिए पर्याप्त होता है।

👉🏻इस तरह से धान की बुवाई करने के पूर्व खरपतवारनाशी का उपयोग कर लेना चाहिएl

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>