किसानों को इस साल भी मिलेगा शून्य ब्याज पर लोन, जल्द उठाएं योजना का लाभ

देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस वजह से अधिकतर किसानों को खेती करने के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। कई बार किसान साहुकारों और निजी संस्थाओं से ज्यादा ब्याज पर लोन प्राप्त कर लेते हैं। ऐसी स्थिति में किसानों को लोन चुकाना काफी भारी पड़ जाता है।

किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार ने भी शून्य ब्याज पर लोन देने की योजना को जारी रखने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से बिना किसी ब्याज के ‘अल्पावधि ऋण’ उपलब्ध कराया जाएगा। 

मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना को वर्ष 2021-22 में सहकारी बैंकों के माध्यम से लगातार जारी रखने का फैसला किया है। इस योजना का लाभ ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ के माध्यम से दिया जा रहा है, इसके अन्तर्गत अब हर साल राज्य के किसान खरीफ व रबी सीजन में बिना ब्याज पर लोन प्राप्त कर पाएंगे।

स्रोत: किसान समाधान

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>