केंद्र सरकार लोगों के बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए अटल पेंशन योजना चला रही है। इस योजना के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने बुढ़ापे में पेंशन प्राप्त कर सकता है। हालांकि यह पेंशन पाने के लिए आपको पहले राशि निवेश करनी होगी। इस योजना की खास बात यह है कि पति पत्नि दोनों मिलकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने बजट के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको 18 साल की आयु से हर महीने 210 रुपए (प्रतिदिन 7 रुपए) तक इस योजना में निवेश करना होगा। जिसके बाद बुढ़ापे में आपको 5000 रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे।
इसके अलावा अगर आप बुढापे में सिर्फ 1000 रुपए माह पेंशन के तौर पर पाना चाहते हैं, तो आपको 18 साल की आयु से हर महीने बस 42 रूपए ही निवेश करने होंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं, जो कि इस प्रकार हैं : –
-
इस योजना के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
-
राशि निवेश करने के लिए लाभार्थी के पास बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुला होना चाहिए।
-
पेंशन प्राप्त करने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। जो कि 60 साल की उम्र में पेंशन के तौर पर दी जाएगी।
तो अगर आप भी सरकार की इस लाभकारी योजना का लाभ उठाने चाहते हैं तो जल्द ही अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।