मूंग में मैग्नीशियम की कमी के लक्षण एवं नियंत्रण के उपाय

👉🏻प्रिय किसान भाइयों, मूंग की फसल में मैग्नीशियम की कमी के लक्षण सबसे पहले निचली पत्तियों पर दिखाई देते हैं, जिसमें पत्ती हरे रंग की दिखाई देती है तथा पत्ती के आधार पीले से सफेद रंग के दिखाई देते हैं। 

👉🏻कुछ समय बाद पत्ती की शिरा के बीच में धब्बे दिखाई देते है तथा पत्ती नीचे की ओर मुड़ने लगती है। 

👉🏻गंभीर कमी के दौरान पत्ती तथा पत्ती के ऊपर भूरे रंग के सूखे धब्बे दिखाई देते है जिनके किनारे गहरे भूरे रंग के हो जाते है। 

👉🏻इसके नियंत्रण के लिए मैग्नीशियम सल्फेट @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से 150 – 200 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें। 

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>