-
किसान भाइयों, खेतों में छिड़काव के लिए ड्रोन एक सही विकल्प है। इससे मानव शक्ति की कम आवश्यकता के साथ पानी एवं रसायन में भी बचत होती है। ड्रोन से छिड़काव करते समय निम्न बातों का अवश्य रूप से ध्यान रखें।
-
ड्रोन से छिड़काव करते समय पीपीई किट अवश्य पहनें। जिससे रसायन नाक एवं आँखों में ना जा पाये।
-
छिड़काव करते समय धूम्रपान न करें।
-
कम से कम 5 मिनट के लिए छिड़काव संचालन का परीक्षण करने के लिए शुद्ध पानी (बिना रसायन के) का छिड़काव करें।
-
पानी में कीटनाशक को पूरी तरह से घोलने के लिए दो चरणों में तनुकरण सुनिश्चित करें।
-
हवा की गति, आर्द्रता एवं तापमान के लिए मौसम की स्थिति की जाँच करें। ये स्थितियाँ छिड़काव दक्षता को प्रभावित करती है।
-
मधुमक्खी परागण के समय छिड़काव न करें।
-
प्रभावी छिड़काव के लिए टैंक में पानी की मात्रा के साथ ड्रोन की उचित उड़ान ऊंचाई और गति सुनिश्चित करें।
-
रसायन के अधिकतम उपयोग के लिए एन्टी ड्रिफ्ट नोजल का प्रयोग अवश्य रूप से करें।
Shareकृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।