दिन में बिजली की समस्या होने की वजह से किसान भाईयों को रात में सिंचाई करनी पड़ती है। किसानों की इस समस्या का हल निकालते हुए राजस्थान सरकार ने एक योजना लागू की है। इसके तहत राज्य के हर जिले में सिंचाई के लिए दिन में विद्युत आपूर्ती की जाएगी।
योजना के अनुसार अभी प्रथम चरण में बिजली सप्लाई के लिए राज्य के 16 जिलों को चुना गया है। इनमें से 14 जिलों के उपभोगक्ताओं को दिन के समय दो ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए दूसरे चरण में 5 जिलों का चुनाव किया जाएगा। इस तरह आगे बढ़ते हर चरण में जिलों का चुनाव करते हुए दिन में बिजली आपूर्ति की जाएगी, ताकि हर जरूरतमंद किसान को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।
राज्य में पहले से ही किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत कृषि बिलों में हर महीने एक हजार रूपए की छूट दी जा रही है। इस योजना के तहत अब तक 6 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।
स्रोत: टीवी 9
Shareलाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।