इस राज्य के किसानों को मिल रही फ्री सोलर पंप की सुविधा

आज के युग में बिजली हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुकी है। बिजली ने हमारे जीवन को बेहद आसान कर दिया है। घर से लेकर ऑफिस, उद्योग धंधो तक हर जगह बिजली के बिना कार्य असंभव है। कृषि क्षेत्र भी बिजली के प्रभाव से अछूता नहीं रहा है। ऐसे में बिजली की बढ़ती खपत को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। देश की राज्य सरकारें भी इस अभियान में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसान भाईयों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राज्य में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सोलर सिस्टम स्थापित करने की घोषणा की है।

इस घोषणा के तहत यूपी सरकार ने कार्य योजना की तैयारी भी शुरु कर दी है। इसके अनुसार सरकार का पहला कदम जागरुकता अभियान के जरिए सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरुक करना है। इसी के साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को भी सरकार जन-जन तक पहुंचाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बिजली की जगह सौर ऊर्जा का उपयोग करें। इसके लिए सौर ऊर्जा देने का काम राज्य सरकार करेगी।

बता दें कि सीएम योगी के प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में काफी आगे है। वहीं इस योजना के तहत सरकार राज्य के गांव गांव जाकर फ्री में सोलर पंप लगा रही है। इसकी मदद से किसानों को सिंचाई करने में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए पहले ही सरकार गांव मं 235 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटॉप स्थापित कर चुकी है। इसी के साथ ही गावों में अब तक कुल 19 हजार 579 सोलर पंप लगा चुकी। वहीं इस योजना के तहत अब राज्य में हर जगह बिजली की खपत को कम करने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>