बुवाई के दिन- मूलभूत पोषक तत्व प्रदान करने के लिए उर्वरकों की आधारभूत खुराक दें
बुवाई के तुरंत बाद उर्वरक की आधारभूत मात्रा निम्न प्रकार से डालें। इन सभी को मिलाकर मिट्टी में फैला दें- डीएपी- 40 किग्रा, एमओपी- 30 किग्रा + पीके बैक्टीरिया का संघ (प्रो कॉम्बिमैक्स) 1 किग्रा + ट्राइकोडर्मा विरिडी (राइजोकेयर) 500 ग्राम + समुद्री शैवाल, अमीनो, ह्यूमिक और माइकोराइजा (मैक्समाइको) 2 किग्रा + राइजोबियम (जैव वाटिका आर ग्राम) 1 किलो प्रति एकड़।
Share