Sowing Time of Clusterbean (Guar)

ग्वार फली की बुआई का उचित समय:-

  • फसल मे अधिक उत्पादन बीज की गुणवत्ता पर अधिक निर्भर करता है|
  • वर्षा आधारित क्षेत्रों में बीज की बुवाई जुलाई के प्रथम पखवाड़े में की जाती है|
  • सिंचित क्षेत्रों में बीज की बुवाई जुलाई माह के आख़िरी सप्ताह में की जाती है|
  • गर्मी के मौसम में बीज के बुवाई का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है|
  • ग्वार के बीज को बोने का दूसरा समय फरवरी के आखिरी सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह तक होता है|
  • गर्मी के मौसम में समय पर बुवाई ना करने पर अधिक तापक्रम के समय पुष्पन प्रभावित होता है|
  • गर्मी के मौसम में बीजों को बोते समय वातावरण का तापक्रम 25-30 सेंटीग्रेट होना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>