21, 22, 23 सितम्बर को ये 15 किसान बनें ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर चल रहे ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत 21, 22, 23 सितंबर को पूछे गए आसान सवालों के सही जवाब देने वाले हजारों किसानों में से 15 लकी विजेताओं को चुन लिया गया है।

देखें विजेताओं की सूची

दिन

क्रम संख्या

विजेता का नाम

जिला

राज्य

इनाम

21 सितंबर

1

समर्थ सिंह तवाड़

उज्जैन

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

दीपक बैरागी

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

गोपाल कुम्भकर

शाजापुर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

दीपक सोलंकी

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

भारत नागर

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

22 सितंबर

1

सत्यनारायण जाट

देवास

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

जानकीलाल धाकड़

मन्दसौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

विजेश

झालावाड

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

भगवतीलाल भदनिया

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

रायसिंह सेनानी

बड़वानी

मध्य प्रदेश

टॉर्च

23 सितंबर

1

राम कलमे

खंडवा

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

प्रवीण पवार

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

विजेंद्र मीना

देवास

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

गोपाल सिंह

शाजापुर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

त्रिलोक पटेल

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

हर रोज चुने जा रहे पहले विजेता को चाय मग सेट और बाकी के विजेताओं को टोर्च का शानदार उपहार दिया जा रहा है। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से 5 लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन 15 विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद आकर्षक इनाम विजेताओं के घर तक पहुंचा दिए जाएंगे।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Gramophone Quiz

तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर लकी विजेता बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ाएं।

Share

See all tips >>