50% की सब्सिडी पर रबी फसलों के बीज लेने के लिए किसान करें आवेदन

खरीफ फसलों की बुआई के बाद फिलहाल किसान अपनी फसलों को बेहतर बढ़वार दिलाने के लिए लगे हैं। वहीं किसान सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते से रबी फसलों की बुआई भी शुरू करेंगे। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को रबी फसलों के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

रबी फसलों के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से किसानों से आवेदन भी आमंत्रित किये गए हैं। किसान अपनी आवश्यकतानुसार बीज प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमे से चयनित किसानों को सरकार रबी फसलों के बीज उनके घरों पर उपलब्ध करवाएगी।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>