मध्यप्रदेश के उद्यानिकी विभाग ने मसाला उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत चयनित जिले के किसानों को अदरक एवं हल्दी की खेती पर अनुदान देने के उद्देश्य से आवदेन मांगे गए हैं।
इस योजना के माध्यम से जड़ व कंदवाली व्यावसायिक फसलों जैसे लहसुन, हल्दी व अदरक के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि खर्च का 50% भाग जिसमे अधिकतम राशि 50000 रुपये तक हो सकती है प्रति हेक्टेयर अनुदान सामान्य वर्ग के किसानों को दी जाएगी। या राशि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए 70000 रुपये प्रति हेक्टेयर की रखी गई है जो की कृषि खर्च का 70% भाग हो सकता है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए मध्यप्रदेश के उद्यानिकी विभाग ने फिलहाल शहडोल जिले में हल्दी और टीकमगढ़ व निवाड़ी जिले में अदरक के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना का आवेदन 23 जुलाई 2021 से http://www.mphorticulture.gov.in/hi पर कर सकते हैं।
स्रोत: किसान समाधान
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।