कई किसान भाई बकरी पालन के व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। बकरी पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने भारी सब्सिडी की घोषणा की है। राज्य के पशुपालन विभाग ने भेड़-बकरी पालकों को पहले से दी जा रही सब्सिडी में भारी इजाफा किया है।
पहले राज्य के बकरी पलकों को इस मद में 50% की सब्सिडी दी जाती थी जिसे अब बढ़ाकर 90% कर दिया गया है। बकरी पालन पर इस 90% की भारी सब्सिडी का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के लोग उठा सकेंगे। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को भी भेड़-बकरी पालन के लिए 25% की सब्सिडी इस योजना के तहत दी जायेगी।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।