पौधा लगाने पर मध्य प्रदेश सरकार करेगी आपको पुरस्कृत, जानें पूरी प्रक्रिया

पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं। यही वजह है की मध्य प्रदेश के कई शहर स्वच्छ शहरों की सूची में अव्वल आते हैं। अब इसी कड़ी में सरकार राज्य के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के उद्धेश्य से आम लोगों में जागरूकता लाना चाहती है। इसी उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने अंकुर योजना की शुरुआत भी की है।

इस योजना के अंतर्गत पौधा लगाने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अंतर्गत पौधा लगाने वाले व्यक्ति को ‘वायुदूत’ मोबाइल एप पर रजिस्टर करना होगा। प्रतिभागी को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी तस्वीर एप पर अपलोड करनी होगी। पौधा लगाने के 30 दिन बाद पुनः उसी पौधे की तस्वीर एप पर अपलोड कर के प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>