खरगोश पालन से एक साल में लागत हो जाएगी डबल, होगी लाखों की कमाई

आजकल लोग नए नए तरह के बिजनेस शुरू रहे हैं और ऐसा ही एक बिजनेस है खरगोश पालन का, जिसकी शुरुआती लागत करीब 4 लाख रुपए होती है। हालांकि एक साल के अंदर इस बिजनेस में लगाई गई 4 लाख रुपए की लागत डबल हो जाती है।

खरगोश पालन दरअसल खरगोश के बालों से बनने वाले ऊन के लिए किया जाता है। खरगोश पालन के एक यूनिट में तीन नर खरगोश और 7 मादा खरगोश होते हैं।इसके 10 यूनिट्स पर 2 लाख रुपए का खर्च आता है। एक साल में एक मादा खरगोश करीब 7 बार बच्चे देती है। एक साल में 7 मादा खरगोश करीब 245 बच्चे देंगी। इस तरह खरगोश के बच्चों का एक बैच करीब 2 लाख रुपए की कमाई कर सकता है।

स्रोत: कृषि जागरण

ये भी पढ़ें: 1000 रुपये प्रति किलो बिकते हैं केकड़े, केकड़ा पालन से होगी लाखों में कमाई

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

See all tips >>