- ककड़ी की फसल एक मुख्य कद्दू वर्गीय फसल है और पिछले दिनों मौसम में अचानक आये परिवर्तन से फसल में नुकसान की संभावना है।
- मौसम परिवर्तन के कारण ककड़ी में अल्टेरनेरिया ब्लाइट, पाउडरी मिल्डूयू, डाउनी मिल्डूयू का प्रकोप हो सकता है।
इनके नियंत्रण के लिए निम्र उत्पादों का उपयोग अवश्य करें
- अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग : इस रोग के निवारण के लिए कार्बेडेंजियम 12% + मैंकोजेब 63% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कीटाजिन@ 300 ग्राम/ एकड़ की दर से छिड़काव करें।
- पाउडरी मिल्डूयू: इसके प्रबंधन के लिए एजेस्ट्रोबिन 11% + टेबूकोनाज़ोल 18.3% SC @ 300 मिली/एकड़ या एजेस्ट्रोबिन@ 300 मिली/एकड़ का उपयोग करें।
- जैविक उपचार रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी 500 ग्राम/एकड़ + स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
- डाउनी मिल्डूयू: टेबुकोनाज़ोल 50% + ट्रायफ्लोक्सीस्त्रोबिन 25% WG @ 150 ग्राम/एकड़ या मेटालैक्सिल 4% + मैनकोज़ेब 64% WP @ 600 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 400 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
- फसल चक्र अपनाएँ एवं खेत में साफ़ सफाई रखें।
Shareअपनी हर फसल के खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।