अगर जानवरों में आ रहे हों ये लक्षण तो यह TB रोग का हो सकता है प्रकोप

  • जिस प्रकार मनुष्य में TB रोग होता है ठीक उसी प्रकार जानवरों में भी यह रोग होता है।
  • इस रोग के कारण पशु कमजोर और सुस्त हो जाते हैं। कभी-कभी तो इसके कारण पशुओं के नाक से खून निकलने लगता है और सूखी खांसी भी हो सकती है।
  • इसके कारण पशुओं में खाने के रूचि भी काफी कम हो जाती है तथा फेफड़ों में सूजन भी हो जाती है।
  • इस रोग से ग्रसित पशुओं को बाकी स्वस्थ पशुओं से दूर रखना चाहिए।
  • पशुओं में इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ।
Share

See all tips >>