मक्का में खरपतवार नियंत्रण:-
- 1.0-1.5 किग्रा. एट्राजीन 50% डब्लू.पी. को 500 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के दूसरे या तीसरे दिन अंकुरण से पूर्व प्रयोग करने से खरपतवार नष्ट हो जाते हैं|
- अथवा एलाक्लोर 50% ई.सी. 4 से 5 लीटर को भी 500 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के 48 घण्टे के अन्दर प्रयोग कर खरपतवार नियंत्रित किये जा सकते हैं।
- बुवाई के 20-25 दिन बाद 2,4-D @ 1 Kg/ha का 500 लीटर पानी में घोल बनाकर फ्लेट फेन नोज़ल से स्प्रे करें |
- जब खरपतवारनाशी का उपयोग किया जाए उस समय मिट्टी में पर्याप्त नमी होनी चाहिए |
- खरपतवारनाशी के प्रयोग के बाद मिट्टी से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए |
- यदि दलहन सफल साथ में लगी हैं तो एट्राजीन का उपयोग नहीं करना चाहिए इसके जगह पेंडीमेथलीन @ 0.75 kg/ha का प्रयोग अंकुरण पूर्व बुवाई के 3-5 दिन में करना चाहिए |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share