मध्यप्रदेश में एक ही दिन शुरू होगी गेहूँ, चना, सरसों एवं मसूर की खरीदी

रबी फसलों की कटाई का समय आ गया है। किसान गेहूँ की कटाई अब शुरू करने वाले हैं। फसल कटाई की तैयारियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने उपज खरीदने की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। आने वाले महीने मार्च की 15 तारीख से सरकार खरीदी प्रक्रिया शुरू कर देगी।

इस बाबत मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि “15 मार्च से गेहूँ के साथ चना, सरसों, मसूर की खरीद भी होगी और खरीद की सीमा को भी बढ़ा दिया गया है।” उन्होंने आगे कहा की “गेहूँ के साथ ही चना, सरसों, मसूर की खरीदी शुरू होने से किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा दाम मिलेगा।

स्रोत: न्यूज़ 18

Share

See all tips >>