बहुत सारे किसान पशुपालन या मुर्गी पालन आदि के माध्यम से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं। सरकार भी किसानों द्वारा इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से पशुपालन, मुर्गी पालन आदि को बढ़ावा भी दे रही है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुक्कुट पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए अधिकतम 90% तक की सब्सिडी देने का निश्चय किया गया है। इस सब्सिडी बैकयार्ड कुक्कुट, बत्तख या बटेर पालन योजना के तहत दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने घर में या बागीचे में इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
इस योजना में सामान्य वर्ग को लागत का 75% और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को 90% की सब्सिडी का प्रावधान है। यह योजना छत्तीसगढ़ के हर जिले में लागू है और इसका लाभ लेने हेतु हितग्राही को अपने नजदीकी पशु चिकित्सक संस्थामें आवेदन करना होगा।
स्रोत: किसान समाधान
Shareकृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।