610 किसानों को मिले कृषि यंत्र, आप भी उठाएं योजना का लाभ

कृषि कार्यों में उपयोग आने वाले आधुनिक उपकरणों की वजह से आज खेती पहले से आसान हो गई है। पर इन उपकरणों की उपलब्धता हर किसान को नहीं होती क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं। किसानों की इसी समस्या को मद्देनज़र रखते हुए सरकार की तरफ से उपकरणों पर सब्सिडी देने की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है कृषि यांत्रिकीकरण योजना।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार सहित कई राज्य अपने स्तर पर कृषि यांत्रिकीकरण योजना चला रही है और इसके तहत कृषि यंत्र की खरीदी पर सब्सिडी दे रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने योजना के तहत राज्य के राजनांदगांव जिलें में पिछले 4 सालों में कृषि यांत्रिकीकरण योजना और अन्य सहभागी योजनाओं के माध्यम से 610 किसानों को ट्रैक्टर के साथ साथ दूसरे कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी गई है। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 करोड़ 90 लाख 42 हजार रुपए खर्च किये हैं।

बता दें की छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही इस योजना में किसानों को खेती के यंत्र खरीदने पर 40 से 50% तक सब्सिडी दी जाती है। इसके साथ ही खेती के यंत्र खरीदने के लिए किसानों को बैंक लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>