हमारे देश में बहुत सारे किसानों को अलग अलग वजहों से आर्थिक संकट झेलना पड़ता है। जब किसान बूढ़े हो जाते हैं तो यह संकट और ज्यादा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत बुढ़ापे में किसानों को 3000 रूपये की पेंशन दी जायेगी।
कौन कर सकते हैं आवेदन?
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के मध्य आने वाले किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपके इसके अंतर्गत हर माह महज 55 रुपये जमा करना होगा। अगर आपकी उम्र 40 वर्ष है तो आपको इसके लिए 200 रुपये देने होंगे।
इस योजना के माध्यम से पेंशन का लाभ 60 साल की उम्र पार करने के बाद ही किसानों को मिलता है। इसमें किसानों को हर महीने 3000 रूपये की रकम पेंशन के रूप में दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएँ और आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।