40% की सब्सिडी पर ले जाएँ सुपर सीडर मशीन, जल्द उठाएं योजना का लाभ

आज के मॉडर्न जमाने में खेती भी बेहद मॉडर्न हो गई है और इसमें नई नई मशीनें किसानों के लिए बेहद मददगार बन रही हैं। हालांकि ये मशीनें कई बार बहुत महंगी होती हैं जिसे आम किसान खरीद नहीं पाते हैं। किसानों की इस समस्या को सरकार दूर कर रही है और सस्ती दरों पर खेती के मशीन उपलब्ध करवा रही है।

इसी कड़ी में आज के लेख में आप जानेंगे सुपर सीडर मशीन पर किसान कितनी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। बता दें की सुपर सीडर मशीन एक प्रकार का रोटावेटर होता है जिसका उपयोग पिछली फसल की कटाई के बाद खेत में बचे अवशेषों को मिट्टी में मिलाने में किया जाता है। इसके बाद सुपर सिदार के माध्यम से आप अगली फसल की बुआई का काम भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक संभागीय कृषि अभियांत्रिकी विभाग सतना में यह सुपर सीडर मशीन उपलब्ध है। अगर आप यह मशीन खरीदना चाहते हैं तो कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत 40% की सब्सिडी पर आप इसे खरीद सकते हैं।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>