हरियाणा के किसानों के लिए मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पोर्टल पुनः खोल दिया गया है। 31 दिसंबर तक किसान भाई इस पोर्टल में गेहूं, सरसों, चना, जौ, सूरजमूखी व अन्य फल-फूल व सब्जियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य व भावांतर भरपाई योजना का लाभ मिल सकेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किसान को फसल का नाम और कितने क्षेत्र में फसल लगाईं गई है बताना पड़ेगा। इन्हीं जानकारियों के आधार पर किसानों को एमएसपी पर फसल बिक्री, प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाली फसल क्षति का मुआवजा और दाम कम मिलने पर भावांतर योजना का लाभ मिलेगा।
स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष
Shareआपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।