25 लाख किसानों को मिले 755 करोड़ रुपए, सरकार ने जारी की फसल बीमा राशि

हर साल मौसमी बदलावों और अन्य आपदाओं की वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है और इसी नुकसान से बचाव करता है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के किसानों के नुकसान की भरपाई कराई जा रही है। अब तक 25 लाख किसानों को उनकी फसल क्षति के एवज में जारी बीमा दावों का भुगतान कर दिया गया है।

बता दें की प्राकृतिक आपदा से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में पीएम फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी। मध्य प्रदेश में हाल ही में फसल बीमा योजना के माध्यम से फसलों का बीमा कराने वाले किसानों को बीमा की राशि उपलब्ध करवा दी गई है। बता दें की जारी की गई यह राशि खरीफ सीजन की फसल बीमा के एवज में दी गई है। वहीं, रबी सीजन के फसलों के लिए किसानों ने 41 लाख हेक्टेयर फसलों का बीमा कराया है।

स्रोत: किसान तक

लाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>