खेती में उपयोग आने वाले ट्रैक्टर बहुत मंहगे होते हैं और इसके खरीदना साधारण किसानों के बस में नहीं होता है। इसीलिए सरकार की तरफ से ट्रैक्टर पर भारी सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। सरकार की ऐसी ही एक सब्सिडी योजना के माध्यम से किसान खेती को आसान बनाने के लिए सिर्फ 35 हजार रुपये में मिनी ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरणों को खरीद पाएंगे।
सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस योजना को शुरू किया जा सकता है। बता दें की इसका लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा जाएगा।
यह योजना महाराष्ट्र सरकार ने अपने प्रदेश के छोटे किसानों को ट्रैक्टर का मालिक बनाने के लिए शुरू की है। इस योजना से छोटी खेती करने वाले किसानों को ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण पर 90% तक की भारी सब्सिडी मिलेगी। इसका अर्थ हुआ की ट्रैक्टर या अन्य कृषि उपकरण खरीदने के लिए किसानों को सिर्फ 35 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे। बाकि की रकम महाराष्ट्र सरकार देगी। सरकार इस मिनी ट्रैक्टर योजना के जरिये किसानों की आर्थिक ताकत देना चाहती है। योजना में आवेदन करने के लिए https://mini.mahasamajkalyan.in वेबसाइट पर जाएँ वहीं योजना से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आप https://sjsa.maharashtra.gov.in/mr पर जरूर विजिट करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।