मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश के आसार

know the weather forecast,

पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर, प्रदेश, और मध्य प्रदेश में शीत लहर और शीत दिवस का कहर जारी है। गंगा के मैदानी क्षेत्रों में अभी भी घना कोहरा छाया हुआ है जिससे दिन के तापमान कम हैं। 16 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों को प्रभावित करेगा ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी तथा निचले इलाकों में बारिश संभव है। अब मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना दिखाई दे रही है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

रबी धान की नर्सरी में पीलापन नियंत्रण एवं तेज बढ़वार हेतु आवश्यक छिड़काव

Necessary spraying for yellowness and growth in rabi paddy nursery

किसान गर्मी के धान की नर्सरी के लिए बीजों की बुआई काफी जगहों पर कर चुके हैं। परंतु मौसम के बदलाव की वजह से फसलों पर विपरीत प्रभाव हो रहा है, जिस कारण से धान की नर्सरी पीली पड़ रही है एवं पौधों की वानस्पतिक विकास भी सही से नहीं हो पा रही है। ऐसे स्थिति में आइये जानते है की नर्सरी को कैसे बचाएं।   

बचाव के उपाय

  • नर्सरी में शाम के समय सिंचाई जरूर करें। 

  • हो सके तो नर्सरी के चारों ओर शाम के समय धुआँ कर दें। 

  • पाला पड़ने की सम्भावना होने पर, मोनास कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस 1.0% डब्ल्यूपी) @ 500 ग्राम + नोवामैक्स (जिब्रेलिक एसिड 0.001 % एल) @ 300 मिली, प्रति एकड़ 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

या

  • वोकोविट (सल्फर 80% डब्ल्यूडीजी) @ 35 ग्राम + नोवामैक्स (जिब्रेलिक एसिड 0.001% एल) @ 30 मिली, प्रति 15 लीटर पानी के हिसाब से फसलों के ऊपर छिडक़ाव करें। इससे दो से ढाई डिग्री सेंटीग्रेड तक तापमान बढ सकता है।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share

कई राज्यों में कोहरे और ठंड का कहर, पूर्वी राज्यों में जल्दी होगी बारिश

know the weather forecast,

उत्तर भारत में घने कोहरे का प्रभाव दिखाई दे रहा है सड़क रेल और हवाई यातायात बाधित हो रहे हैं। दिन के तापमान अधिक नहीं बढ़ पा रहे। कई जगह शीतलहर की स्थिति बनी हुई है तथा कहीं-कहीं पाला भी पड़ रहा है। लगभग पूरे देश का मौसम सूखा बना हुआ है। 16 और 17 जनवरी से उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

प्याज की फसल में बैंगनी धब्बा रोग के लक्षण एवं नियंत्रण के उपाय!

Symptoms and control measures of Purple blotch disease in the onion crop

क्षति के लक्षण: इस रोग के प्रकोप से पत्तियों के ऊपरी भाग पर अनियमित हरिमाहीन क्षेत्र के साथ छोटे-छोटे सफेद बिंदु होते है। हरिमाहीन क्षेत्र में गोलाकार से आयताकार गाढ़े काले मखमली छल्ले या बैंगनी धब्बे दिखाई देते हैं। पत्तियों के आधार की ओर घाव विकसित होते हैं। संक्रमित पत्तियां नीचे की ओर लटक जाती हैं और मर जाती हैं। इस रोग से, संक्रमित पौधे के कंद भी संक्रमित हो जाते हैं।

नियंत्रण के उपाय: इस रोग के नियंत्रण के लिए, नोवाक्रस्ट (एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% एससी) @ 300 मिली या स्कोर (डाइफेनोकोनाजोल 25% ईसी) @ 200 मिली + सिलिकोमैक्स गोल्ड @ 50 मिली + नोवामैक्स  (जिब्रेलिक एसिड 0.001% एल) @ 300 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share

उत्तर भारत सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में गिरेंगे तापमान

know the weather forecast,

हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर और पाले का प्रकोप जारी है। उत्तर भारत के मैदानी भागों में अभी भी घना कोहरा छाया हुआ है जिसके कारण दिन के तापमान सामान्य के नीचे बने हुए हैं। अब धीरे-धीरे दिन के तापमान बढ़ेंगे परंतु न्यूनतम तापमान काफी नीचे जा सकते हैं। 16 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर बर्फबारी दे सकता है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

आलू की फसल में पोटेटो वायरस रोग की पहचान एवं नियंत्रण के उपाय!

Measures for identification and control of potato virus and disease in the potato crop

क्षति के लक्षण: इस वायरस का रोगवाहक माहु कीट है,साथ ही साथ, यह रोग प्रभावित आलू की बुवाई करने से एवं खरपतवार से भी फैलता है, एफिड(माहु) एक छोटे आकार का कीट है जो पत्तियो का रस चूसते है। जिसके फलस्वरूप पत्तियाँ सिकुड़ जाती है और पत्तियो का रंग पीला हो जाता है । पत्तियाँ ऐंठीं हुई दिखाई देती है। बाद में पत्तिया सूखकर गिर जाती हैं।

नियंत्रण के उपाय 

  • निगरानी के लिए 8 से 10 पीले चिपचिपे जाल प्रति एकड़ के हिसाब से स्थापित करें।

  • इस कीट के नियंत्रण के लिए, एडमायर (इमिडाक्लोप्रिड 70% डब्ल्यूजी) @ 36 ग्राम  या रोगोर (डाईमेथोएट 30% ईसी) @ 264 मिली  +  सिलिकोमैक्स गोल्ड @ 50 मिली + नोवामैक्स (जिब्रेलिक एसिड 0.001 % एल) @ 300 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

  • 3 दिन बाद प्रिवेंटल BV, @ 100 ग्राम प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

खेती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे  शेयर करना ना भूलें।

Share

कई राज्यों में पाला पड़ने की संभावना, देखें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

दिल्ली सहित कई राज्यों में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है तथा सुबह के समय पाला पड़ रहा है। खेतों में हल्की बर्फ की चादर जैसी जम गई है। परंतु अब कोहरे की इंटेंसिटी कम होगी। जिस दिन में धूप निकलेगी तथा दिन के तापमान बढ़ेंगे उस दिन, दिन की सर्दी कम हो जाएगी, कोल्ड डे हट जाएगा परंतु शीत लहर की स्थिति बन सकती है। एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस 13 जनवरी को पहाड़ों पर हल्का हिमपात दे सकता है। इसके बाद दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस है 16 से 18 जनवरी के बीच बर्फबारी देगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

15 जनवरी से पहले नहीं हुआ ये काम तो नहीं मिलेंगे 16वीं किस्त के पैसे

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

देश भर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले कर अभी खेती किसानी को बेहतर बना रहे हैं। अब इसी योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसकी जानकारी हर किसान को जरूर रखनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर इस योजना से मिलने वाला आपका पैसा अटक सकता है।

बता दें की यह अपडेट योजना के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने को लेकर है। जिन किसानों ने भी अब तक पीएम किसान योजना के लिए आवश्यक ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें अन्यथा आपकी 16वीं किस्त के 2000 रूपये अटक सकते हैं।

योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अब बेहद कम समय बचा है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार इसके लिए आखिरी तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है। ई-केवाईसी करने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या नजदीकी बैंक शाखा भी जा सकते है।

स्रोत: कृषि जागरण

ग्रामीण क्षेत्र व कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के उच्च भाव 5000 रुपए के पार

soybean mandi Bhaw

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
रतलाम अलोट सोयाबीन 4426 4832
आलीराजपुर आलीराजपुर सोयाबीन 4649 4705
गुना एरोन सोयाबीन 4425 4686
अशोकनगर अशोकनगर सोयाबीन 3800 4801
शिवपुरी बदरवास सोयाबीन 3970 4665
धार बदनावर पीला 4100 4150
शाजापुर बड़ोद सोयाबीन 3750 4600
खरगोन बड़वाह सोयाबीन 4435 4435
शिवपुरी बराड़ सोयाबीन 4401 4458
रायसेन बेगमगंज सोयाबीन 4380 4785
भोपाल बैरसिया पीला 3615 4720
भोपाल बैरसिया सोयाबीन 3700 4650
बेतुल बेतुल पीला 4351 4800
बेतुल बेतुल सोयाबीन 4099 4900
खरगोन भीकनगांव सोयाबीन 2361 5051
भोपाल भोपाल पीला 3800 4665
राजगढ़ ब्यावरा सोयाबीन 4145 4145
सागर बीना सोयाबीन 4605 4638
गुना बीनागंज सोयाबीन 4700 4700
बुरहानपुर बुरहानपुर सोयाबीन 4270 4680
राजगढ़ छापीहेड़ा सोयाबीन 3950 4615
छतरपुर छतरपुर सोयाबीन 4200 4300
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा पीला 2052 4625
मन्दसौर दलौदा सोयाबीन 3540 4895
मन्दसौर दलौदा अन्य 3360 4201
दमोह दमोह पीला 4400 4400
देवास देवास सोयाबीन 2400 4600
धार धामनोद सोयाबीन 4610 4610
धार धामनोद सोयाबीन 4205 4640
धार धार पीला 4102 4790
धार धार सोयाबीन 1032 5300
धार गंधवानी सोयाबीन 4450 4600
इंदौर गौतमपुरा सोयाबीन 3505 4340
डिंडोरी गोरखपुर पीला 4300 4500
डिंडोरी गोरखपुर सोयाबीन 4040 4100
गुना गुना सोयाबीन 4605 4770
खंडवा हरसूद सोयाबीन 4325 4450
खंडवा हरसूद पीला 4350 4570
इंदौर इंदौर पीला 3405 4570
जबलपुर जबलपुर सोयाबीन 4395 4395
रतलाम जावरा पीला 4571 4825
रतलाम जावरा सोयाबीन 3240 5180
झाबुआ झाबुआ पीला 4005 4010
आलीराजपुर जोबट सोयाबीन 4400 4400
देवास कन्नोड सोयाबीन 4580 4600

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो  शेयर करना ना भूलें।

Share

मिर्च की फसल में रस चूसक कीटों के नियंत्रण के उपाय!

Measures to control sucking pests in chilli crops!

क्षति के लक्षण: मिर्च की फसल के लिए रस चूसक कीट “थ्रिप्स एवं मकड़ी” अत्यंत विनाशकारी कीट साबित होती है। यह मिर्च की फसल में पत्तियों, डंठल एवं फल आदि से रस चूसते हैं जिससे पत्तियां ऊपर एवं नीचे की ओर मुड़ जाती हैं। इसके कारण फल भी विकृत हो जाते हैं, जो कुरड़ा मुरड़ा या वायरस रोग का कारण बनते हैं।

नियंत्रण के उपाय: इस कीट के नियंत्रण के लिए, मेओथ्रिन (फेनप्रोपेथ्रिन 30% ईसी) @136 मिली या फॉस्माईट 50 (इथिआन  50% ईसी) @ 600-800 मिली + सिलिकोमैक्स गोल्ड @ 50 मिली + नोवामैक्स (जिब्रेलिक एसिड 0.001% एल) @ 300 मिली , प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

3 दिन बाद प्रिवेंटल BV, @ 100 ग्राम, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

खेती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share