एमपी छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

दक्षिण भारत के अधिकांश राज्यों में तेज बारिश जारी रहेगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली दक्षिणी पंजाब व दक्षिणी हरियाणा तथा राजस्थान सहित गुजरात के कई इलाके शुष्क बने रहेंगे।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

मालवा ‘ग्रेट ग्रामोफ़ोन धमाका’ के लकी ड्रा का हुआ ऐलान, देखें विजेताओं के नाम

Great Gramophone Dhamaka Malwa

ग्रामोफ़ोन द्वारा चलाये गए ‘ग्रेट ग्रामोफ़ोन धमाका’ लकी ड्रा प्रतियोगिता में हजारों किसान भाइयों ने 2500 रूपये की खरीदी कर भाग लिया है। जबलपुर भोपाल और कोटा के क्षेत्रों में अभी भी यह प्रतियोगिता 31 अगस्त तक जारी है पर निमाड़ और मालवा क्षेत्र में यह प्रतियोगिता खत्म हो चुकी है। पिछले दिनों निमाड़ क्षेत्र के लकी ड्रा की घोषणा की गई थी और अब शनिवार 27 अगस्त की शाम को 5 बजे ग्रामोफ़ोन के फेसबुक पेज पर मालवा क्षेत्र के लकी ड्रा की घोषणा भी कर दो गई। इस दौरान 19 भाग्यशाली किसानों को बाइक टीवी फ्रिज मोबाइल और मिक्सर जैसे पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।

देखें विजेता किसानों की पूरी लिस्ट

क्रम संख्या

विजेता

गांव

तहसील

जिला

उपहार

1

बंटी जी

जितरखेड़ी

घाटिया

उज्जैन

मोटर बाइक

2

कपिल

जादवासा

पिपलोदा

रतलाम

टीवी

3

मनीष पाटीदार

कडवाला

शुजालपुर

शाजापुर

टीवी

4

करण जी

सुमरखेड़ी

सोनकच

देवास

फ्रिज

5

अमन पाटीदार

लेडी कलां

भानपुरा

मन्दसौर

फ्रिज

6

नेपाल सिंह

कंथाडी

तराना

उज्जैन

फ्रिज

7

शिवराम जी

फनगती

हाटपिपल्या

देवास

मोबाइल

8

जुझार सिंह

गर्नाई

मल्हारगढ़

मन्दसौर

मोबाइल

9

दीपक पाटीदार

देओरन

मनसा

नीमच

मोबाइल

10

जावेद मंसूरी

मरमया

जावरा

रतलाम

मोबाइल

11

विष्णु परमार

रामनगर

जीरापुर

राजगढ़

मोबाइल

12

बलदेव जी

रिंगनोदिया

सांवेर

इंदौर

मिक्सर

13

जगदीश व्यास

खारवा कलां

जावरा

रतलाम

मिक्सर

14

दीपक सिंह

घिचले

सोनकच

देवास

मिक्सर

15

सुंदरलाल पाटीदार

सुन्थी

सीतामऊ

मन्दसौर

मिक्सर

16

राम लाल गुजराती

राकोदा

पिपलोदा

रतलाम

मिक्सर

17

शांतिलाल पाटीदार

बजन खेड़ा

रतलाम

रतलाम

मिक्सर

18

सुभाष जी

अगरोद

देवास

देवास

मिक्सर

19

सुमेर राठौर

दुपाड़ा

मोमन बडोदिया

शाजापुर

मिक्सर

सभी विजेता किसान भाइयों को पुरस्कार जीतने की बधाई। जबलपुर भोपाल और कोटा क्षेत्र के लकी ड्रा की घोषणा इन क्षेत्रों में प्रतियोगिता के खत्म होने के बाद होगी। अतः ग्रामोफ़ोन के साथ जुड़े रहें और ऐसे ही खरीदारी के साथ इनाम भी जीतते रहें।

Share

मध्यप्रदेश की चुनिंदा मंडियों में क्या चल रहे लहसुन के भाव?

Indore garlic Mandi bhaw

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों जैसे बड़वाह, देवास, जबलपुर और थांदला आदि में क्या चल रहे हैं लहसुन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

विभिन्न मंडियों में लहसुन के ताजा मंडी भाव

जिला

कृषि उपज मंडी

न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल)

अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)

खरगोन

बड़वाह

1550

2475

देवास

देवास

200

500

देवास

देवास

200

600

जबलपुर

जबलपुर

1200

1600

मंदसौर

पिपल्या

3200

3200

झाबुआ

थांदला

800

1200

स्रोत: एगमार्कनेट

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  लहसुन जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

प्राकृतिक खेती के लिए गोपालन पर मिल रहा अनुदान

देश में  प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए गोपालन पर भी जोर दिया जा रहा है। सरकार के अनुसार प्राकृतिक खेती के लिए देसी गाय बेहद जरूरी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार एक खास योजना चला रही है। 

योजना के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के लिए गोपालन पर अनुदान दिया जा रहा है। हालांकि यह खास अनुदान देसी गाय के लिए ही दिया जाएगा। जहां इस योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर हर महीने 900 रूपए मिलेंगे। इस हिसाब से लाभार्थी किसान को सलाना 10 हजार 800 रूपए प्राप्त होंगे। इस योजना के लिए राज्य के 5200 गांवों को चुना गया है। जहां इस योजना का लाभ हर एक गांव के 5-5 किसानों को दिया जाएगा। 

इसके अलावा पशुओं की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने कई सख्त फैसले भी लिए हैं। इसके अनुसार अगर सड़क पर मवेशी को आवारा पाया जाता है तो, पशु मालिक को जुर्माने के तौर पर 5 हजार रूपए भरने होंगे। इसके साथ ही प्राकृतिक कृषि किट खरीदने के लिए किसानों को 75% की राशि सरकार खुद उपलब्ध कराएगी। कुल मिलाकर प्राकृतिक खेती और देसी गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि हर स्तर का किसान प्राकृतिक खेती और गोपालन के जरिए बढ़िया कमाई कर सके।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूँ भाव में दिखी कितनी तेजी?

wheat mandi rates

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों जैसे भीकनगांव, खातेगांव, पलेरा, सतना, शाजापुर और थांदला आदि में क्या चल रहे हैं गेहूँ के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

विभिन्न मंडियों में गेहूं के ताजा मंडी भाव

जिला

कृषि उपज मंडी

न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल)

अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)

खरगोन

भीकनगांव

2229

2411

रेवा

चाकघाट

2050

2300

शिवपुरी

खनियाधाना

2015

2015

देवास

खातेगांव

1980

2340

देवास

खातेगांव

1980

2455

टीकमगढ़

पलेरा

2130

2170

सतना

सतना

2000

2250

खरगोन

सेगाँव

2100

2100

शाजापुर

शाजापुर

2150

2200

पन्ना

सिमरिया

2150

2150

झाबुआ

थांदला

2100

2300

उमरिया

उमरिया

1800

2400

श्योपुर

विजयपुर

2200

2230

स्रोत: एगमार्कनेट

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

कई क्षेत्रों में मौसम हुआ शुष्क, कुछ राज्यों में भारी बारिश के भी आसार

know the weather forecast,

गुजरात, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के कई भागों में बारिश की संभावना बहुत कम है। मुंबई का भी मौसम लगभग शुष्क रहेगा। पूर्वी भारत सहित पूर्वोत्तर भारत तथा पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश। दक्षिण भारत में मानसून सक्रिय।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

मक्का की फसल में (भुट्टा) निकलने की अवस्था में पोषक तत्व प्रबंधन एवं जरूरी छिड़काव

मक्के की फसल में भुट्टे का आकार बढ़ाने के लिए, (भुट्टा) निकलने की अवस्था में पोषक तत्व प्रबंधन एक महत्वपूर्ण उपाय हैं। मक्के की फसल में भुट्टा निकलने की अवस्था बुवाई के 45-50 दिनों में शुरू हो जाती है। 

पोषण प्रबंधन:- मक्के की अधिक पैदावार लेने के लिये, यूरिया @ 35 किग्रा +  कैलबोर  (कैल्शियम 11% + मैग्नीशियम 1.0 % + सल्फर 12 % + पोटेशियम  1.7 +  बोरॉन  4%) @ 5 किग्रा , प्रति एकड़ के हिसाब से प्रयोग करें। 

यूरिया:- मक्के की फसल में यूरिया नाइट्रोज़न की पूर्ति का सबसे बड़ा स्त्रोत है। इसके उपयोग से, पत्तियों में पीलापन एवं सूखने की समस्या नहीं आती है। यूरिया प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को तेज़ करता है।

कैलबोर:- इस उत्पाद में कैल्शियम 11% + मैग्नीशियम 1.0 % + सल्फर 12 % + पोटेशियम  1.7 +  बोरॉन  4% का मिश्रण शामिल है, जो पोषण, विकास, प्रकाश संश्लेषण, शर्करा के परिवहन और कोशिका भित्ति निर्माण के लिए आवश्यक हैं। कैलबोर  आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले अधिकांश उर्वरकों और कृषि रसायनों के साथ संगत है।

आवश्यक छिड़काव:- मक्के की फसल में 5 से 10 % सिल्क बनना शुरू हो जाये, तब इस अवस्था में, नूट्रीफूल मैक्स @ 250 मिली या डबल (होमोब्रासिनोलाइड 0.04% डब्ल्यू/डब्ल्यू) 100 मिली प्रति एकड़, 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

नूट्रीफूल मैक्स:- नूट्रीफूल मैक्स पौध वृद्धि प्रवर्तक है। इसमें फुलविक एसिड अर्क- 20% + कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम  ट्रेस मात्रा में  5% + अमीनो एसिड आदि तत्व पाए जाते है। यह गाब के विकास एवं भुट्टे के गुणवत्ता को बढ़ाता है, एवं पोषक तत्वों की उपलब्धता को भी बढ़ाता है। सूखे, पाले आदि के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

30 हजार रूपए अनुदान पर करें पौध रोपण

किसानों की आमदानी बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें फलों, मसालों और बागवानी को बढ़ावा दे रही हैं। ज्यादा संख्या में किसान इनकी खेती करें, इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को आम, अमरूद एवं नींबू के पौधे अनुदान पर प्रदान कर रही है। 

इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को निर्धारित मापदंड के अनुसार 40% से 50% अनुदान दिया जाएगा। यह सहायता राशि 60:20:20 के अनुपात में दी जाएगी। योजना के अनुसार यह आवेदन ड्रिप रहित पौधों के रोपण के लिए मान्य हैं। सरकार द्वारा पौध रोपण की लागत 60 हजार रूपए निर्धारित की गई, इसके तहत 50% अनुदान के आधार पर 30 हजार रूपए राशि प्रदान की जाएगी। बता दें कि सरकार द्वारा दी जा रही यह आर्थिक मदद कम से कम 1/4 हेक्टेयर और अधिकतम 4 हेक्टेयर रोपण पर दी जाएगी।

17 अगस्त 2022 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक किसान राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी सभी जानकारी भी इसी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो बिना देरी करें जल्द आवेदन करें।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्यप्रदेश मंडियों में क्या चल रहे टमाटर के भाव?

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों जैसे बड़वाह, खरगोन, सेंधवा और शिवपुरी आदि में क्या चल रहे हैं टमाटर के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

विभिन्न मंडियों में टमाटर के ताजा मंडी भाव

जिला

कृषि उपज मंडी

न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल)

अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)

खरगोन

बड़वाह

1175

2000

खरगोन

खरगोन

800

2000

बड़वानी

सेंधवा

1000

1200

शिवपुरी

शिवपुरी

1200

1200

स्रोत: एगमार्कनेट प्रोजेक्ट

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  टमाटर जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

जानिए क्या है सोयाबीन मोज़ेक वाइरस और पीला मोज़ेक वाइरस के बीच का अंतर

सोयाबीन मोज़ेक वाइरस :

कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल पर कहीं-कहीं पीला मोजेक वायरस या कहीं-कहीं सोयाबीन मोजेक वायरस के लक्षण देखे गए हैं। पीला मोजेक वायरस से ग्रसित पौधों में सोयाबीन की ऊपरी पत्तियों पर पीले रंग के चितकबरे पीले-हरे धब्बे बनते हैं। पत्तियों का यह पीलापन धीरे-धीरे बढक़र फैलने लगता है तथा पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और आकार में टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती हैं। इस वायरस को फैलाने वाला प्रमुख वाहक कीट सफेद मक्खी होती है।

पीला मोज़ेक वाइरस :

जबकि सोयाबीन मोजेक वायरस में सोयाबीन की ऊपरी पत्तियां चमड़े की तरह  गहरे हरे रंग में परावर्तित होती हैं इस बीमारी को अन्य स्वस्थ पौधों पर फैलाने के लिए माहू वाहक का कार्य करते हैं।

नियंत्रण के उपाय 

  • जैविक नियंत्रण के लिए, ब्रिगेड – बी (बवेरिया बेसियाना  1.15% डब्ल्यूपी) @ 1 किग्रा प्रति एकड़, 150 -200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें | 

  • इसके अलावा किसान भाई सफ़ेद मक्खी व एफिड प्रकोप की सूचना के लिए, पीले चिपचिपे ट्रैप @ 8 -10, प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में स्थापित करें|  यह कीट प्रकोप को इंगित करेगा जिसके आधार पर किसान भाई ऊपर बताय गए उपाय अपनाकर फसल को कीट प्रकोप से बचा सकते हैं।

  • तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के आधार पर इन कीटों के नियंत्रण के लिए, टफगोर (डाइमेथोएट 30 ईसी) @ 2 मिली प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share