सोयाबीन भाव में दिखी भयंकर तेजी, देखें 2 मई के मंडी भाव

Soybean Mandi Rates,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: आज का बाजार भाव

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इस अक्षय तृतीया करें खरीदारी का शुभारंभ और जीतें चांदी का सिक्का

Akshaya Tritiya offer

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ग्रामोफ़ोन लेकर आया है अक्षय आरम्भ ऑफर। इस ऑफर में भाग लेकर किसान भाई जीत सकते हैं चांदी के सिक्के। यह ऑफर ग्रामोफ़ोन ऐप से पहली बार खरीदी कर रहे किसान भाइयों के लिए मान्य है। अतः जो किसान अभी तक ग्रामोफ़ोन ऐप के माध्यम से खरीदी नहीं कर पाए हैं वे इस मौके को न चुकें।

वैसे किसान भाई जो पहली बार ग्रामोफ़ोन से खरीदी कर के इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें 2000 रूपये या फिर इससे अधिक की पहली खरीदी करनी होगी। इस ऑफर के अंतर्गत 25 किसानों को लकी ड्रा के आधार पर चयनित किया जाएगा और सभी को चांदी के सिक्के का पुरस्कार दिया जाएगा।

तो देर किस बात की अभी ग्रामोफ़ोन के ग्राम बाजार सेक्शन में जाएँ और अपने पसंदीदा कृषि उत्पाद की खरीदी करें।

Share

गेहूँ भाव में भयंकर तेजी का दौर जारी है, देखें 2 मई के मंडी भाव

wheat

गेहूँ भाव में कितनी तेजी या मंदी देखने को मिल रही है? वीडियो के माध्यम से देखें अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: बाजार इन्फो इंडिया

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

इंदौर मंडी में 2 मई को क्या रहे प्याज के भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 2 मई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: मंदसौर मंडी भाव

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मूंग की फसल में भभूतिया रोग की रोकथाम के उपाय

Measures for prevention of powdery mildew disease in moong crop

👉🏻किसान भाइयों मूंग की फसल में सफेद चूर्ण की समस्या होना पाउडरी मिल्ड्यू रोग या फिर भभूतिया के लक्षण हैं। 

👉🏻इस रोग में पत्तियों और अन्य हरे भागों पर सफेद चूर्ण दिखाई देता है जो बाद में हल्के रंग के सफेद धब्बेदार क्षेत्र में बदल जाता है। ये धब्बे धीरे-धीरे आकार में बढ़ जाते हैं और निचली सतह को भी ढकते हुए गोलाकार हो जाते हैं। 

👉🏻गंभीर संक्रमण में पर्णसमूह पीला हो जाता है जिससे समय से पहले पत्तियाँ गिर जाती हैं। 

👉🏻रोग संक्रमित पौधों में जल्दी परिपक्वता आ जाती है जिसके परिणामस्वरूप उपज में भारी नुकसान होता है। 

👉🏻इसके नियंत्रण के लिए पंद्रह दिन के अंतराल से हेक्ज़ाकोनाजोल 5% एससी [नोवाकोन] @ 400 मिली या मायक्लोबुटानिल 10% डब्ल्यूपी [इंडेक्स] @ 100 ग्राम या एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% एससी [कस्टोडिया] @ 300 मिली/एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

कपास की कम अवधि वाली किस्में लगाएं और बंपर पैदावार पाएं

Plant short duration varieties of cotton Get bumper yield

👉🏻किसान भाइयों मध्य प्रदेश में कपास की फसल मई जून माह में सिंचित एवं असिंचित दोनों क्षेत्रों में बोयी जाती है। कपास की किस्मों की सामान्यतः फसल अवधि 140 -180 दिन के मध्य होती है l आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश में बोई जाने वाली कुछ कम अवधि (140 -150 दिन) वाली कपास की उन्नत किस्में एवं उनकी महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में चर्चा करेंगे। 

👉🏻आदित्य मोक्षा: इसके डेंडु का आकार मध्यम, कुल वज़न 6 ग्राम से लेकर 7 ग्राम के बीच, फसल अवधि 140 से 150 दिन, हल्की मध्यम मिट्टी के लिए उत्तम, यह किस्म सिंचित एवं असिंचित क्षेत्र में बुवाई के लिए उपयुक्त है।  

👉🏻नुजीवीडू भक्ति: इसके डेंडु का आकार मध्यम, कुल वज़न 5 ग्राम, फसल अवधि 140 दिन, भारी मिट्टी के लिए उत्तम, अमेरिकन बोलवर्म, गुलाबी बोलवर्म के लिए प्रतिरोधी, कीटों को दूर करने के लिए प्रभावी है। 

👉🏻प्रभात सुपर कोट:  इसके डेंडु का आकार बड़ा होता है, कुल वज़न 5.5 ग्राम से लेकर 6.5 ग्राम के बीच होता है, फसल अवधि 140 से 150 दिन, भारी काली मिट्टी के लिए उत्तम।  यह किस्म रस चूसक कीट के प्रति सहिष्णु, अच्छी गुणवत्ता, व्यापक अनुकूलन वाली है, इस किस्म में बॉल का निर्माण बहुत अच्छा होता है l

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, कई राज्यों में बारिश के आसार

know the weather forecast,

पूर्वी भारत के कई राज्यों जैसे कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां संभव है। उत्तर भारत के भी कुछ राज्यों में छुटपुट आंधी या हल्की वर्षा संभव है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी तथा लू से राहत मिलेगी। दक्षिण भारत तथा उत्तर पूर्वी राज्यों सहित पहाड़ों पर एक बार फिर बारिश होने की संभावना है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

करें ऊंट पालन की शुरुआत, सरकार देगी भारी अनुदान

Start camel rearing government will give huge grant

गांवों में ज्यादातर किसान कृषि के साथ पशुपालन व्यवसाय भी करते हैं। वो इसलिए क्योंकि पशुओं के लिए चारा और घांस खेतों से ही मिल जाता है। ऐसे में किसान पशुपालन में कम लागत लगाकर दुग्ध उत्पादन के जरिए बढ़िया मुनाफा कमाते हैं।

बात अगर दुग्ध उत्पादन की हो तो ऊंटनी के दूध को कैसे भूल सकते हैं। आयुर्वेद के अनुसार ऊंटनी के दूध में कई विशेष पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिसका सेवन कई घातक रोगों से बचाव करता है। इसी कारण ऊंटनी के दूध की बाजार में काफी मांग है। इसके अलावा ऊंट का प्रयोग बोझा ढ़ोने और सवारी में भी किया जाता है। ऐसे में ऊंट पालन के जरिए अच्छी कमाई की जा सकती है।

हालांकि कई किसान ऐसे हैं जो ऊंट खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे किसानों की आर्थिक मदद के लिए राजस्थान सरकार एक योजना चला रही है। इसके तहत किसानों को ऊंट खरीदने के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इसके साथ ही ऊंटनी का दूध बेचने के लिए सरकारी डेयरी आरसीडीएफ का भी निर्माण किया जा रहा है। इस डेयरी के शूरू होने के बाद से किसानों को दूध बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

मूंग की फसल में जीवाणु झुलसा रोग से बचाव के उपाय

How to prevent bacterial blight in green gram

👉🏻किसान भाइयों मूंग की फसल में जीवाणु झुलसा रोग के लक्षण पत्तियों की सतह पर भूरे, सूखे और उभरे हुए धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं।

👉🏻पत्तियों की निचली सतह पर ये धब्बे लाल रंग के पाये जाते हैं। 

👉🏻जब रोग का प्रकोप बढ़ता है तो धब्बे आपस में मिल जाते हैं और पत्तियां पीली पड़ जाती हैं अतः समय से पहले पत्तियां गिर जाती हैं। 

👉🏻इसके नियंत्रण के लिए कसुगामाइसिन 3% एसएल [कासु बी] @ 300 मिली प्रति एकड़ या कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी  [कोनिका] @ 250 ग्राम प्रति एकड़ या हेक्ज़ाकोनाजोल 5% एससी [नोवाकोन] 400 मिली 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

जल्द शुरू होगी आंधी और बारिश, मिलेगी गर्मी निजात

know the weather forecast,

देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के कारण बिजली का संकट गहरा गया है। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अभी तक का सबसे अधिक तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया। कई जिलों में नए कीर्तिमान बने परंतु अब जल्द ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने से कुछ राहत मिल सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share