👉🏻किसान भाइयों मध्य प्रदेश में कपास की फसल मई जून माह में सिंचित एवं असिंचित दोनों क्षेत्रों में बोयी जाती है। कपास की किस्मों की सामान्यतः फसल अवधि 140 -180 दिन के मध्य होती है l आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश में बोई जाने वाली कुछ कम अवधि (140 -150 दिन) वाली कपास की उन्नत किस्में एवं उनकी महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में चर्चा करेंगे।
👉🏻आदित्य मोक्षा: इसके डेंडु का आकार मध्यम, कुल वज़न 6 ग्राम से लेकर 7 ग्राम के बीच, फसल अवधि 140 से 150 दिन, हल्की मध्यम मिट्टी के लिए उत्तम, यह किस्म सिंचित एवं असिंचित क्षेत्र में बुवाई के लिए उपयुक्त है।
👉🏻नुजीवीडू भक्ति: इसके डेंडु का आकार मध्यम, कुल वज़न 5 ग्राम, फसल अवधि 140 दिन, भारी मिट्टी के लिए उत्तम, अमेरिकन बोलवर्म, गुलाबी बोलवर्म के लिए प्रतिरोधी, कीटों को दूर करने के लिए प्रभावी है।
👉🏻प्रभात सुपर कोट: इसके डेंडु का आकार बड़ा होता है, कुल वज़न 5.5 ग्राम से लेकर 6.5 ग्राम के बीच होता है, फसल अवधि 140 से 150 दिन, भारी काली मिट्टी के लिए उत्तम। यह किस्म रस चूसक कीट के प्रति सहिष्णु, अच्छी गुणवत्ता, व्यापक अनुकूलन वाली है, इस किस्म में बॉल का निर्माण बहुत अच्छा होता है l
कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।
Share