मूंग की फसल में पत्तियां सिकुड़ने के कारण एवं नियंत्रण के उपाय

Are the leaves of your moong crop shrinking

👉🏻किसान भाइयों अभी अधिकांश क्षेत्रों में मूंग की फसल लगी हुई है, इसमें फसल की पत्तियां सिकुड़ने की समस्या दिखाई दे रही है। इस समस्या का एक कारण सफेद मक्खी का प्रकोप भी हो सकता है।  

👉🏻इस कीट के शिशु एवं वयस्क दोनों ही पत्तियों से रस चूसते है जिसके कारण पौधों की पत्तियाँ नीचे की तरफ मुड जाती है एवं पौधे का विकास रुक जाता है।

👉🏻सफेद मक्खी के निवारण के लिए एसिटामिप्रीड 20 % एसपी [नोवासेटा] @ 100 ग्राम या डायफैनथीयुरॉन 50% डब्ल्यूपी [पेजर] @ 250 ग्राम या पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% ईसी [प्रुडेंस] @ 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

👉🏻जैविक उपचार के  रूप में बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब] @ 250ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते है। 

👉🏻इसके साथ ही पीले स्टिकी ट्रैप 10 नग प्रति एकड़ स्थापित करें।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

आज से फिर शुरू होगी आंधी और बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

पिछले दिनों उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहा हालांकि पंजाब के उत्तरी जिलों जैसे के पठानकोट आदि में बारिश के साथ ओले गिरे। कल शाम से एक बार फिर पंजाब हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ बादलों की गरज और बौछारें देखने को मिली हैं। दिल्ली तथा उसके आसपास के इलाकों में तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित पूर्वोत्तर राज्यों में प्री मानसून गतिविधियां जारी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

प्याज स्टॉक करें या बेचें, कब आएगी प्याज भाव में तेजी, देखें समीक्षा

when will onion prices rise

प्याज भाव फिलहाल स्थिर हैं पर आने वाले दिनों में इसमें तेजी आएगी या नहीं और प्याज को अभी स्टॉक करके रखना चाहिए या बेच देना चाहिए इन सभी मसलों पर देखें विशेषज्ञ समीक्षा।

वीडियो स्रोत: मंदसौर मंडी भाव

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

गेहूँ भाव में भयंकर तेजी का दौर जारी है, देखें 3 मई के मंडी भाव

wheat

गेहूँ भाव में कितनी तेजी या मंदी देखने को मिल रही है? वीडियो के माध्यम से देखें अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: बाजार इन्फो इंडिया

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

हर साल सरकार इन किसानों को देगी 7000 रूपए, जानें क्या है योजना

Rajiv Gandhi Rural Agriculture Landless Mazdoor Nyay Yojana

छत्तीसगढ़ सरकार ने 2022-23 के बजट में किसानों के हित में कई योजनाओं का ऐलान किया है। इनमें किसानों के कर्जमाफी से लेकर फसल खरीद के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई। इस दौरान सरकार ने कई योजनाओं में बदलाव भी किए। इन्हीं में से एक ‘राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना’ है।

इस योजना में बदलाव के तहत वार्षिक सहायता राशि बढ़ाकर 7000 रूपए कर दी गई है। यानि की आगामी वर्ष से इस योजना के अंतर्गत आने वाले किसान भाईयों को बढ़ी हुई राशि प्रदान की जाएगी। बता दें कि इससे पहले इस योजना में वार्षिक सहायता राशि 6000 रूपए प्रदान की जाती थी।

सरकार के अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ अधिकतम 10000 रुपये की सहायता राशि देने की व्यवस्था की गई है। वहीं इस योजना के अंतर्गत अब तक पिछले 2 साल में 20 लाख से अधिक किसानों को 10152 करोड़ की सहायता राशि दी जा चुकी है। सरकार के अनुसार इस योजना के तहत राज्य के बैगा, गुनिया, मांझी आदि आदिवासियों के देवस्थल के हाट पाहार्या एंव बाजा मौहरिया को लाभ पहुंचाया जाएगा।

इस घोषणा के दौरान सरकार द्वारा 17.96 लाख किसानों का 8744 करोड़ का कर्ज भी माफ किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने सिंचाई के लिए 5 एचपी तक के कृषि पंपो को नि:शुल्क विद्युत प्रदाय हेतु अनुदान देने की घोषणा की है। इस योजना के लिए सरकार ने 2600 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सरकार का मानना है कि इस योजना की मदद से 5 लाख किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

250 रूपए निवेश पर पाएं लाखों रूपए, जानें क्या है सरकार की स्कीम

Sukanya Samridhi Yojana

देश की बेटियों को सबल बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैंं। जिसके द्वारा बालिकाओं के हित में काम किए जा रहे हैं, ताकि वे भी समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इन्हीं योजनाओं में से एक ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ है। इसके तहत बड़ी ही कम राशि निवेश कर आप अपनी बेटी की शिक्षा या शादी के लिए 15 लाख का फंड जुटा सकते हैं।

केंद्र सरकार लड़कियों के लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आई है, जिसमें आपको कम से कम 250 रुपये का निवेश करना होगा। इस स्कीम में सिर्फ 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं। योजना के तहत आप अधिकतम 1 लाख 50 हजार तक की राशि जमा करवा सकते हैं। इसी के साथ ही बेटी के 21 साल की उम्र तक इन रूपए पर ब्याज प्राप्त होता है। फिलहाल इस समय सरकार इस स्कीम पर 7.6 फीसदी की दर से कंपाउंडिग ब्याज का फायदा दे रही है।

इस योजना में आप पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में जाकर अपनी बेटी के नाम पर खाता खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बेटी का सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। इसी के साथ ही आपको अपना और बच्ची का पहचान पत्र भी जमा करवाना होगा। हालांकि इस योजना में एक माता-पिता या गार्जियन दो अलग-अलग बेटियों के नाम पर अधिकतम दो अकाउंट ही खोल सकते हैं।

बता दें कि यह केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय स्कीम है। इस स्कीम के तहत आप भी अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए एक बड़ी रकम आसानी से जुटा सकते हैं।

स्रोत: एबीपी न्यूज़

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

मई माह में किये जाने वाले आवश्यक कृषि कार्य

Do these important agricultural work in the first fortnight of May

किसान भाइयों मई माह के प्रथम पखवाड़े में रबी फसल की कटाई, जायद फसल की निगरानी और जो किसान इस समय खेत खाली छोड़ देते हैं उनके लिए मिट्टी परीक्षण समेत कई अन्य सुरक्षात्मक कृषि कार्य करने का समय होता है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मई माह के प्रथम पखवाड़े आवश्यक कृषि कार्यों की जानकारी देंगे। 

👉🏻टमाटर, मिर्च एवं अन्य सब्जियों की नर्सरी डालने का उचित समय 10-30 मई रहता है। नर्सरी की तैयारी के लिए अपने क्षेत्र के हिसाब से उन्नत किस्मों का चयन करें।

👉🏻खेत की गहरी जुताई कर खेत को खुला छोड़ दें, ताकि मिट्टी में उपस्थित कीट, कृमिकोष, व उनके अंडे, खरपतवार तथा फफूंदी जनित रोग फैलाने वाले रोगकारक नष्ट हो जाएँ। 

👉🏻इस महीने खेत खाली होने पर मिट्टी की जांच जरूर कराएं। मिट्टी परीक्षण से मिट्टी पीएच, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन के साथ साथ मुख्य और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी का पता लगाया जाता है, जिसे समयानुसार सुधारा जा सकता है। 

👉🏻कपास की खेती करने के लिए गहरी जुताई कर 3-4 बार हैरो चला दें ताकि मिट्टी के भुरभुरा होने के साथ जलधारण क्षमता भी बढ़ जाये। ऐसा करने से मिट्टी में उपस्थित हानिकारक कीट, उनके अंडे, प्युपा तथा कवकों के बीजाणु भी नष्ट हो जायेंगे।

👉🏻जिन किसान भाइयों के खेत में जायद फसलें जैसे मूंग, कद्दूवर्गीय सब्जियां आदि लगी हुई है वह समय समय पर खेत में निगरानी रख आवश्यकतानुसार उचित फसल संरक्षण उपाय अपनाएँ।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

कई क्षेत्रों में अब बढ़ेगी प्री-मानसून बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश और पूरे भारत में बारिश तथा आंधी के प्रभाव से तापमान गिरे हैं और गर्मी से कुछ राहत मिली है। अगले 3 या 4 दिनों के दौरान प्री मानसून गतिविधियां उत्तर मध्य और पूर्वी भारत को प्रभावित करते रहेंगे जिससे कुछ और राहत मिलने के आसार हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

गोवंश रक्षा के लिए सरकार दे रही 90% का योगदान, जल्द उठाएं योजना का लाभ

Government is giving 90% contribution for cow protection

गोवंश की रक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने गोवंश के लिए एक खास योजना शुरू की है। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा नंदीशाला खोलने पर अनुदान दिए जाने की घोषणा की गई है। यह योजना मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत लागू की गई है।

राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 1.57 करोड़ की नंदीशाला की स्थापना की जाएगी। जहां हर एक नन्दीशाला के निर्माण के लिए 90% राशि का भुगतान सरकार करेगी। वहीं योजना के तहत नंदीशाला निर्माण के लिए राज्य सरकार हर साल में 9 महिने का अनुदान देगी।

हालांकि सरकार से अनुदान प्राप्त करने के लिए योजना में शर्त भी लागू की गई है। इसके अनुसार प्रत्येक नंदीशाला का निर्माण राज्य सरकार द्वारा पारित नक्शे के अनुरूप ही किया जाएगा। जिसमें 250 से 500 नंदी के रहने की व्यवस्था की जाएगी। जिन्हें 20 सालों के लिए इन नंदाशालाओं में संधारित किया जाएगा।

स्रोत: पत्रिका

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

आने वाली है 2000 रूपये की क़िस्त, जल्द करवाएं ये जरूरी काम

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

किसानों के बैंक खातों में जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त आने वाली है। हालांकि एक जरूरी काम न होने की वजह से कई किसान इस किस्त से वंचित रह सकते हैं। दरअसल सरकार ने इस योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी कर दिया है।

अगर किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो बिना समय गंवाए ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवा लें। ये जरूरी काम करवाने के बाद ही लाभार्थी किसानों को 6000 रूपए का लाभ मिल पाएगा।

इसके लिए लाभार्थी को नजदीकी सेवा केंद्र जाना होगा। यहां पर आधार कार्ड से बायोमेट्रिक प्रणाली के जरिए ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। वहीं वेरिफिकेशन के लिए सरकार की ओर से सभी केंद्रो पर 15 रूपए प्रति लाभार्थी की दर से फीस तय की गई है। यानि एक वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ 15 रूपए देने होंगे।

स्रोत: टीवी 9

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share