मेघ गर्जना के साथ धूल भरी आंधी की संभावना, कई क्षेत्रों में होगी बारिश

know the weather forecast,

2010 के बाद 2022 का अप्रैल महीना अबतक का सबसे गर्म महीना हो सकता है। पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जना। मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत तथा उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश। अगले दो-तीन दिनों के दौरान भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

यह किसान बिना किसी लागत के गोबर से कमाता है हर साल 20 लाख रूपये

This farmer earns Rs 20 lakh every year from cow dung without any cost

यह किसान कुछ साल पहले तक बड़ी कम्पनी में लाखों की तनख्वाह वाली नौकरी करता था। पर किसान ने एक दिन गोबर की मदद से वर्मीकपोस्ट बनाने का बिजनेस शुरू किया और आज यह किसान अपने इस बिजनेस से सालों 20 लाख रूपये कमाता है। देखें पूरी कहानी वीडियो में।

वीडियो स्रोत: फार्मिंग लीडर

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों और जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफोन के लेख जरूर देखें। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने किसान मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही लाइक करना न भूलें।

Share

सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदला, जानें और क्या हुए बदलाव

Opening hours of public sector banks changed

सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदल चुका है। 18 अप्रैल से सभी बैंक समय से एक घंटे पहले यानि 9 बजे से खुल रहे हैं। हालांकि बैंक के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि समय के इस फेरबदल की घोषणा रिजर्व बैंक यानि आरबीआई द्वारा की गई है।

बता दें कि इस फैसले से पहले सभी सरकारी बैंक 10 बजे खुला करते थे। वहीं आरबीआई के निर्देश के बाद से बैंक 9 बजे से खुलना शुरू हो गए हैं। इस फैसले के पीछे आरबीआई का उद्देश्य लोगों को राहत पहुंचाना है। जिसके चलते अब से लोगों को बैंकिंग से जुड़े काम करने के लिए एक घंटे का समय ज्यादा मिला करेगा। वहीं इसका सबसे ज्यादा फायदा ऑफिस जाने वाले लोगों को होगा।

कैश विड्रॉल के नियम में बड़ा बदलाव

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कैश विड्रॉल को लेकर भी एक नया नियम शुरू किया है। इसके तहत अब से कैश विड्रॉल की प्रक्रिया पूरी तरह कार्डलेस होगी। मतलब ये कि अब से कैश विड्रॉल के लिए किसी डेबिड कार्ड या एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। यह कार्डलेस ट्रांजैक्शन प्रक्रिया यूपीआई के जरिए होगी। बता दें कि आरबीआई ने यह कदम कार्ड से होने वाले फ्रॉड को देखते हुए लिया है।

स्रोत: टीवी 9

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

रतलाम मंडी में 20 अप्रैल को क्या रहे नए गेहूँ के भाव?

Ratlam Mandi wheat Rate

नए गेहूँ भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: जागो किसान यूट्यूब चैनल

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

सरसों के किसानों की बल्ले बल्ले, मिल रहा है अच्छा भाव

Mustard mandi rates

सरसों किसानों के लिए फिलहाल मंडियों से बहुत अच्छी खबर आ रही है। सरसों के मंडी भाव में तेजी देखने को मिल रही है। वीडियो के माध्यम से देखें पूरी रिपोर्ट।

स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

इंदौर मंडी में 20 अप्रैल को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 20 अप्रैल को क्या रहे प्याज के भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 20 अप्रैल के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: मंदसौर मंडी भाव यूट्यूब चैनल

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मध्यप्रदेश राजस्थान समेत कई राज्यों में होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

कई दिनों के बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में प्री मानसून गतिविधियां हो सकती हैं जिससे तापमान में गिरावट संभव है। पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश तथा केरल कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

बागवानी फसलों की क्षति पर सरकार देगी मुआवजा, जानें सरकार की योजना

Mukhyamantri Horticulture Insurance Scheme

रबी और खरीफ फसलों के लिए सरकार किसानों को फसल बीमा योजना की सुविधा देती आई है। जिसकी मदद से किसान भाई फसलों के प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई कर पाते हैं। इसी कड़ी में बागवानी करने वाले किसानों के हित में बीमा योजना शुरू की गई है। हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ का ऐलान किया है।

इस योजना की मदद से राज्य के किसान सब्जी, फल और मसाला जैसी 21 फसलों का बीमा कर पाएंगे। इनमें 14 सब्जियों और 5 फलों को शामिल किया गया है। इनमें आम, किन्नू, बेर, अमरूद, लीची को शामिल किया गया है। इसके अलावा मसालों में हल्दी और लहसुन की फसलों को जोड़ा गया है।

इस योजना के तहत फसल में 75% नुकसान होने पर 100% का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा 51% से लेकर 75% तक का नुकसान होने पर 75% की दर से सब्जी और मसालों के लिए 22,500 रुपए और फलों के लिए 30,000 रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाएगा। वहीं 26% से 50% के बीच नुकसान पर सब्जी और मसालों के लिए 50% की दर से 15,000 रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाएगा। वहीं इस नुकसान पर फलों के लिए 20,000 रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

ग्रामकैश रेफरल रेस में 4 से 10 अप्रैल के बीच ये 5 किसान बने विजेता

Gramcash referral race

ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता में भी बहुत सारे किसान भाइयों ने भाग लिया और ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ा। इस पूरी प्रक्रिया से किसान भाइयों ने खूब सारे ग्रामकैश की कमाई कर ली है। आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे ग्रामकैश रेफरल रेस के अंतर्गत 4 से 10 अप्रैल के बीच कौन से किसान बन गए हैं विजेता और जीतें हैं आकर्षक इनाम।

ये हैं टॉप 5 किसान

सभी विजेताओं की ग्रामोफ़ोन की तरफ से शुभकामनाएं। ऐसे ही अपने गांव कस्बे के ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ते जाएँ और खूब सारे ग्रामकैश कमाते जाएँ।

Share