देश में मछली पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार लोगों को मत्स्य पालन के जरिए स्वरोजगार दिलाना है। इसके तहत मत्स्य पालन के लिए लोगों को सरकार द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।
इस स्कीम के अनुसार अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग के लिए 60% अनुदान देने का प्रावधान है। इसके अलावा सामान्य वर्ग को मत्स्य पालन के लिए 40% अनुदान दिया जा रहा है। यह स्कीम उन किसान भाईयों और लोगों के लिए भी है, जिनके पास पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध नहीं है। या फिर भूमिगत जल होने के बावजूद भी पानी खारा व लवणीय है। ऐसी स्थिति में सफेद झींगा मछली पालन का व्यवसाय किया जा सकता है। जिसकी मदद से प्रति एकड़ 5 से 6 लाख रुपये तक की बंपर कमाई होगी।
स्रोत: जागरण
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Share