आपकी चना फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई से 1 दिन पहले- बीज़ उपचार

उचित अंकुरण के लिए बीजों को 4 से 5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। फिर बीज को मिट्टी में फंगस या कीड़ों से बचाने के लिए ट्राइकोडर्मा विरिडी + पीएसबी + राइजोबियम (राइजोकेयर 5 ग्राम + पी राइज 2 ग्राम) प्रति किलो बीज या कार्बोक्सिन 37.5% + थायरम 37.5% डब्ल्यूपी (विटावैक्स अल्ट्रा) 2.5 ग्राम या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% डब्ल्यूपी (करमानोवा) 2.5 ग्राम प्रति किलो बीज से उपचारित करें। बुवाई से तीन दिन पहले खेत में हल्की सिंचाई करें।

Share

आपकी चना फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई से 8 से 10 दिन पहले- खेत की तैयारी और खाद का आवेदन

1000 किलो गोबर की खाद में कम्पोस्टिंग बैक्टीरिया (स्पीड कम्पोस्ट) 4 किलो प्रति एकड़ डालें। अच्छी तरह मिलाकर एक एकड़ क्षेत्र में मिट्टी में फैला दें। फिर जमीन की दो बार जुताई करके उसे समतल कर दें।

Share

कटेगा 2 लाख का चालान, जानें नए ट्रैफिक रूल व रहें सावधान

2 lakh challan will be deducted

नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ट्रैफक रूल तोड़ने पर आपको 2 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना देना पड़ सकता है। आइये जानतें हैं ट्रैफिक संबंधी किस नियम को तोड़ने पर कितना जुर्माना देना पड़ सकता है।

  • परमिट के उल्लंघन के लिए 10000 रुपये

  • गैर-बीमा के लिए 4000 रुपये

  • गैर-प्रदूषण प्रमाण पत्र के लिए 10000 रुपये

  • बिना कवर के निर्माण सामग्री ले जाने पर 20000 रुपये

  • सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 1000 रुपये

  • ओवरलोडिंग करेंसी 20000 रुपये होगी

  • टन भार जितना अधिक होगा, जुर्माना 2000 गुना होगा

स्रोत: समाचारनामा

आपके जीवन से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों व कृषि क्षेत्र की सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। शेयर बटन के माध्यम से यह लेख अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में कितनी तेजी, देखें 11 फरवरी को रतलाम मंडी के भाव

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 11 फरवरी को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में भयंकर तेजी, देखें 11 फरवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 11 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

फसलों में दीमक की रोकथाम के प्रभावी उपाय

Biological control of termites
  • किसान भाइयों फसलों में दीमक की समस्या एक गंभीर समस्या बन गई है। यह बागवानी फसलें जैसे अनार, आम, अमरूद, जामुन, नींबू, संतरा, पपीता, आंवला आदि में अधिक देखने को मिलती है। 

  • यह जमीन में सुरंग बनाकर पौधों की जड़ों को खाते हैं। इसका प्रकोप अधिक होने पर ये तने को भी खाते हैं और मिट्टी युक्त संरचना भी बनाते हैं। 

  • गर्मियों में मिट्टी में दीमक को नष्ट करने के लिए ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई करें। खेत में हमेशा अच्छी तरह से पकी हुई गोबर खाद का प्रयोग करें। 

  • बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) @ 1 किलोग्राम को 25 किलोग्राम गोबर की सड़ी हुई खाद में मिलाकर पौधरोपण से पहले डालना चाहिए। 

  • दीमक के टीले को केरोसिन से भर दें ताकि दीमक की रानी के साथ-साथ अन्य दीमक भी मर जाएँ।

  • दीमक द्वारा तनों पर बनाये गए छेद में (लीथल सुपर 505) क्लोरोपाइरीफोस 50% + साइपरमेथ्रिन 5% ईसी @ 250 मिली प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करें और पेड़ की जड़ों के पास यही दवा 50 मिली प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर दें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

सब्जियों वाली फसलों में ऐसे करें दीमक के प्रकोप का नियंत्रण

Control the outbreak of termites in horticultural crops like this
  • दीमक अपने प्रकोप से आलू , टमाटर, मिर्च, बैंगन, फूल गोभी, पत्ता गोभी, सरसों, राई, मूली, गेहूँ आदि फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।

  • इस कीट के जैविक नियंत्रण के लिए निम्न उपाय कर सकते हैं

  • बीजो को कीटनाशकों के द्वारा बीज़ उपचार करके ही बोना चाहिए।

  • कीटनाशक मेट्राजियम से मिट्टी उपचार अवश्य करना चाहिए l

  • खड़ी फसल में दीमक नियंत्रण के लिए 1 -1.5 लीटर नीम का तेल प्रति एकड़ की दर से सिंचाई के  पानी के साथ दें या 15 – 20  किलो बजरी में मिलाकर भुरकाव कर सिंचाई करें।

  • दीमक प्रभावित क्षेत्रों में 200 किलो अरण्डी की खली प्रति एकड़ की दर से अंतिम जुताई के समय भूमि में डालें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

उत्तर व मध्य भारत में बढ़ेगी ठंढ, दक्षिण व पूर्वोत्तर में बारिश की संभावना

Remove term: know the weather forecast know the weather forecast

पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के कारण अब उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी हवाएं उत्तर पश्चिम मध्य तथा पूर्वी भारत में तापमान गिराएंगी। सुबह और रात की सर्दी जारी रहेगी। दक्षिणी तमिलनाडु तथा केरल के कुछ भागों में बारिश हो सकती है पूर्वोत्तर राज्यों में भी छिटपुट बारिश की गतिविधियां संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

किसानों को जल्द मिलेगी 2000 रुपये की 11वीं किस्त

Farmers will soon get the 11th installment of Rs 2000

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की 11वीं किस्त अब जल्द ही आने वाली है। गौरतलब है की 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10 वीं किस्त जारी की गयी थी, और अब जल्द ही किसानों के खाते में 11वीं किस्त भी जारी कर दी जायेगी।

मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त अप्रैल महीने में भेजी जा सकती है। गौरतलब है की हर चार महीने पर पीएम किसान योजना का पैसा किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है, तो इस बार 11वीं किस्त अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में दी जा सकती है।

अगर आप इस योजना के पात्र किसान हैं तो अपना स्टेटस चेक कर लें और यह निश्चित कर लें की आपके आवेदन में कोई त्रुटि तो नहीं है।

अपना स्टेटस चेक करने के लिए :

  • योजना की अधिकारिक वेबसाइट ? pmkisan.gov.in पर जाएँ और फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लाभार्थी की स्थिति दिखाई देगी। अब आप उस पर क्लिक कर दें।

  • लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

  • इतना करने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।

  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में है और उसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है, तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

स्रोत : टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share