इंदौर मंडी में 15 अक्टूबर को प्याज भाव में दिखी कितनी तेजी?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 15 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 15 अक्टूबर को नए सोयाबीन के भाव में दिखी कितनी तेजी?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

वीडियो के माध्यम से देखें आज इंदौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य भारत समेत कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है

know the weather forecast,

देश के दोनों तरफ के समुद्र सक्रिय हो गया है और लो प्रेशर बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक निम्न दबाव के क्षेत्र बनते रहेंगे। अरब सागर में भी एक लो प्रेशर बना हुआ है। कर्नाटक तमिलनाडु सहित तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेज बारिश की आशंका है। उत्तर पूर्वी पूर्वी और मध्य भारत सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की संभावना।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में भयंकर तेजी का दौर जारी, देखें इंदौर मंडी में 14 अक्टूबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 14 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 14 अक्टूबर को सोयाबीन भाव में कितनी रही तेजी?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

वीडियो के माध्यम से देखें आज इंदौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

रबी फसलों में हो सकता है दीमक का भीषण प्रकोप, जानें नियंत्रण के उपाय

How to control termites in Rabi crops

दीमक एक पोलीफेगस कीट है यह सभी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। दीमक भूमि के अंदर फैले पौधों की जड़ों को बहुत नुकसान पहुँचाता है। प्रकोप अधिक होने पर ये तने को भी खाते हैं।

दीमक आलू, टमाटर, मिर्च, बैंगन, फूल गोभी, पत्ता गोभी, सरसों, राई, मूली, गेहूँ आदि फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

इस कीट के नियंत्रण के लिए निम्न प्रबंधन करना जरूरी है।

  • बीजों को कीटनाशकों के द्वारा बीज़ उपचार करके ही बोना चाहिए।

  • कीटनाशक मेटारीजियम से मिट्टी उपचार अवश्य करना चाहिए।

  • कच्चे गोबर की खाद का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि कच्चा गोबर इस कीट का मुख्य भोजन है।

  • दीमक को नियंत्रित करने के लिए क्लोरपायरीफोस 20% EC @ 1 लीटर को 40 किलो रेत में मिलाकर प्रति एकड़ खेत में बुवाई के समय डालना चाहिए।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

तूफ़ान का कैसा रहेगा असर, दखें पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

चीन के समुद्र में उठने वाला एक तूफान बंगाल की खाड़ी में पहुंचने वाला हैं। 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच पूरे पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत सहित छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा पूर्वी राजस्थान में बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

क्या प्याज भाव में आई और तेजी, देखें इंदौर मंडी का आज का फाइनल भाव

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 13 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, चावल की इस किस्म को मिला GI टैग

Good news for farmers of Madhya Pradesh this variety of rice got GI tag

चावल की खेती करने वाले मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश के बालाघाट जिले की एक खास चावल की किस्म ‘चिन्नौर’ को जीआई टैग मिला है। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल व विभाग के अन्य मंत्रियों ने भी इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही इस विषय पर किसानों व केंद्र सरकार को बधाई भी दी है।

कुछ समय पहले ही धान की इस किस्म को बालाघाट जिले की ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत शामिल किया गया था। बता दें की धान को सुगंध के अनुसार कृषि वैज्ञानिक 3 श्रेणी बनाते हैं जिनमें निम्न, मध्यम और तीव्र सुगंध होते हैं। चिन्नौर किस्म तीव्र सुगंध वाली किस्म में शामिल है।

स्रोत: टीवी 9

कृषि एवं किसानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इंदौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव, देखें वीडियो रिपोर्ट

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

वीडियो के माध्यम से देखें आज इंदौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share