चावल की खेती करने वाले मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश के बालाघाट जिले की एक खास चावल की किस्म ‘चिन्नौर’ को जीआई टैग मिला है। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल व विभाग के अन्य मंत्रियों ने भी इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही इस विषय पर किसानों व केंद्र सरकार को बधाई भी दी है।
कुछ समय पहले ही धान की इस किस्म को बालाघाट जिले की ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत शामिल किया गया था। बता दें की धान को सुगंध के अनुसार कृषि वैज्ञानिक 3 श्रेणी बनाते हैं जिनमें निम्न, मध्यम और तीव्र सुगंध होते हैं। चिन्नौर किस्म तीव्र सुगंध वाली किस्म में शामिल है।
स्रोत: टीवी 9
कृषि एवं किसानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Share