ईमानदारी से चुकाएँ ऋण तो मिलेंगे कृषि उपकरण

If you repay the loan honestly you will get agricultural equipment

निजी कंपनियों से कृषि उपकरणों की खरीदी में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक अब खरीफ एवं रबी सीजन के लिए उपयोगी कृषि उपकरण हेतु ऋण उपलब्ध करवाएगा। इसके अंतर्गत किसान सहकारी समितियों के माध्यम से ट्रैक्टर, हार्वेस्टर व अन्य कृषि उपकरण खरीद सकते हैं और बेहतर तरीके से अपने कृषि कार्य कर सकते हैं।

कृषि उपकरण का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ईमानदारी से समय पर चुकाना होगा तीन साल का कर्ज। सहकारी केंद्रीय बैंक एवं नाबार्ड की इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को लगातार 3 साल तक का कर्ज चुकाना होगा।

स्रोत: नई दुनिया

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद अब कड़ाके की सर्दी के आसार

know the weather forecast,

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो चुकी है। अब पहाड़ों से चलने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से पंजाब दिल्ली हरियाणा सहित उत्तर भारत में रात के तापमान में गिरावट आएगी। समय से पहले सर्दी की शुरुआत हो सकती है। उत्तर पूर्वी मानसून के साथ दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के 77 लाख किसानों को मिलें 1540 करोड़ रुपये, पढ़ें पूरी खबर

77 lakh farmers of Madhya Pradesh should get Rs 1540 crore, read full news

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हाल में ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ अंतर्गत प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों को 1540 रुपये करोड़ सिंगल क्लिक द्वारा वितरित किए।

इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्‍ज्‍वलन और कन्या पूजन के साथ हुई। सीएम ने यहां किसानों से संवाद भी किया। इसमें वे जिले शामिल नहीं हुए, जहां उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है।

स्रोत: नई दुनिया

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

18, 19, 20 अक्टूबर को ये 15 किसान बनें ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता, देखें लिस्ट

Gram Prashnotri Winners,

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर चल रहे ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत 18, 19, 20 अक्टूबर के बीच पूछे गए आसान सवालों के सही जवाब देने वाले हजारों किसानों में से 15 लकी विजेताओं को चुन लिया गया है।

देखें विजेताओं की सूची

दिन

क्रम संख्या

विजेता का नाम

जिला

राज्य

इनाम

18 अक्टूबर

1

नाथू मोरानिया

खरगोन

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

2

संतोष पाटीदार

शाजापुर

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

3

तुलसीराम पटेल

खंडवा

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

4

कमल पुरी

मन्दसौर

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

5

राजेश पटेल

होशंगाबाद

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

19 अक्टूबर

1

लाखन सिंह राजपूत

उज्जैन

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

2

गोविंद सिसोदिया

रतलाम

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

3

कैलाश मुकाती

बड़वानी

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

4

शुभाश चुंडाला

झालावाड़

राजस्थान

टेबल घड़ी

5

कारण पटेल

हरदा

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

20 अक्टूबर

1

जितेंद्र पाटीदार

रतलाम

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

2

नीरज

देवास

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

3

चिंटू यादव

खरगोन

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

4

दीपांशु पटेल

खंडवा

मध्यप्रदेश

टेबल घड़ी

5

मिथुन प्रजापति

कोटा

राजस्थान

टेबल घड़ी

Share

भिंडी की इन उन्नत किस्मों की खेती से किसानों को होगा अच्छा मुनाफ़ा

Important varieties of Okra planted in Rabi season

किसान भाई अक्सर कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा देने वाली फ़सलों की खेती पर जोर देते हैं। ऐसी फ़सलों में सब्जियों वाली फसल ज्यादा होती है। सब्जी वाली फ़सलों में खासकर के भिंडी की फसल उगाकर कम लागत में लाखों की कमाई की जा सकती है। भिंडी की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए इसकी उन्नत किस्म के बीजों का चयन सबसे महत्वपूर्ण होता है। आज के इस लेख में आप भिंडी की कुछ उन्नत किस्मों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे जो आपको चुनाव करने में बहुत मदद करेंगे।

  1. गोल्डन मोना 002: भिंडी की यह एक उन्नत हाइब्रिड किस्म है। इनके पौधे खड़ी अवस्था में होते हैं, पत्ते मध्यम कटे हुए होते हैं तथा इंटरनोड छोटे होते हैं। इस किस्म की शाखाएं 2 से 4 होती है एवं बुआई के 45 से 51 दिनों में फलों की पहली तुड़ाई की जा सकती है। इस किस्म के फलों का आकार 5 लकीरों के साथ 12 से 14 सेमी होता है तथा व्यास 1.5 से 1.8 सेमी होता है। इस किस्म में अच्छी शेल्फ लाइफ के साथ गहरे हरे रंग के कोमल फल होते जिनका वज़न 12 से 15 ग्राम होता है। यह किस्म लीफ कर्ल वायरस एवं पित्त शिरा वायरस की प्रतिरोधी होती है।

  2. 2. गोल्डन राधिका: यह भिड़ी की एक संकर किस्म है जिसमे पौधे मध्यम आकार के होते हैं तथा इनमें शाखाएं 2 से 4 होती हैं। इस किस्म में 45 से 50 दिनों में फलों की पहली तुड़ाई ली जा सकती है। इनके फलों का रंग गहरा हरा और वज़न 12 से 15 ग्राम होता है। 

  3. गोल्डन वीनस प्लस: भिड़ी की इस हाइब्रिड किस्म में पौधे मध्यम लंबे तथा सीधे आकार के होते हैं। इनके पत्ते कटे हुए होते हैं तथा इंटर्नोड छोटे होते हैं। इनमें शाखाएं 2 से 4 होती हैं और इस किस्म में 45 से 47 दिनों में फलों की पहली तुड़ाई ली जा सकती है। इनके फलों का रंग गहरा हरा और वज़न 12 से 14 ग्राम होता है। यह लीफ कर्ल वायरस एवं पित्त शिरा वायरस  की प्रतिरोधी किस्म है।

  4. ह्यवेज सोना: भिंडी की इस किस्म में पौधे मध्यम भारी होते हैं जिनमे 2 से 4 शाखाएं होती हैं। इसकी पहली तुड़ाई बुआई के 45 से 48 दिन बाद की जा सकती है और इसमें फलों का आकार 12 से 16 सेमी तथा वज़न 12.5 से 25 ग्राम तक रहता है। इस किस्म के फल गहरे हरे रंग के होते हैं तथा यह किस्म लीफ कर्ल वायरस की प्रतिरोधी भी है। 

  5. कुमार बायो सीड्स KOH 339: भिंडी की यह एक उन्नत हाइब्रिड किस्म है। इनके पौधे खड़ी अवस्था में होते हैं, पत्ते मध्यम कटे हुए होते हैं तथा इंटरनोड छोटे होते हैं। इस किस्म की शाखाएं 2 से 4 होती है एवं बुआई के 45 से 51 दिनों में फलों की पहली तुड़ाई की जा सकती है। इस किस्म में अच्छी शेल्फ लाइफ के साथ गहरे हरे रंग के कोमल फल होते जिनका वज़न 12 से 15 ग्राम होता है। यह किस्म लीफ कर्ल वायरस एवं पित्त शिरा वायरस की प्रतिरोधी होती है।

  6. महिको NO-10: भिंडी की यह एक उन्नत हाइब्रिड किस्म है। इनके पौधे खड़ी अवस्था वाले, पत्ते मध्यम कटे हुए तथा इंटरनोड छोटे होते हैं। इस किस्म की शाखाएं 2 से 4 होती है एवं बुआई के 47 से 49 दिनों में फलों की पहली तुड़ाई की जा सकती है। इस किस्म के फलों का वज़न 12 से 15 ग्राम होता है। इस किस्म के फल गहरे हरे से चमकदार गहरे हरे रंग के तथा प्राकृतिक कोमलता के साथ होते हैं। इसकी उपज उच्च होती है तथा यह ताजा और निर्यात बाजार दोनों के लिए सबसे उपयुक्त है।

  7. नुनहेम्स  सिंघम: भिंडी की इस उन्नत किस्म में पौधे मध्यम भारी होते हैं तथा इनमें शाखाएं 2 से 4 होती हैं। इस किस्म में बुआई के 45 से 48 दिनों में फलों की पहली तुड़ाई की जा सकती है। इस किस्म के फलों का आकार 12 से 16 सेमी होता है तथा वज़न 12.5 से 25 ग्राम होता है। इस किस्म के फल आकर्षक गहरे हरे रंग के होते हैं तथा इसकी उपज उच्च होती है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

 

Share

तेज बारिश के साथ भारी बर्फवारी के कारण घटेगा तापमान, बढ़ेगी सर्दी

know the weather forecast,

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो चुकी है तथा पश्चिमी विक्षोभ अब आगे बढ़ जाएगा। बर्फीली हवाएं उत्तर दिशा से चलेंगे जिसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के कुछ भागों में रात के तापमान गिरने लगेंगे। अखंड भारत में तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आ सकती है तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops may increase next week, see expert review

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

क्या फिर आएगी तेजी, देखें इंदौर मंडी में प्याज भाव की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन की फसल में मकड़ी के प्रकोप का ऐसे करें नियंत्रण

Mites control in garlic crop
  • मकड़ी छोटे एवं लाल रंग के होते हैं जो लहसुन की फसल के कोमल भागों जैसे पत्तियों आदि पर भारी मात्रा में पाए जाते हैं।

  • जिन पौधों पर मकड़ी का प्रकोप होता है उनपर जाले दिखाई देते हैं। यह कीट पौधे के कोमल भागों का रस चूसकर उनको कमज़ोर कर देते हैं एवं अंत में पौधा मर जाता है।

  • लहसुन की फसल में मकड़ी कीट के नियंत्रण के लिए निम्र उत्पादों का उपयोग किया जाता है।

  • प्रोपरजाइट 57% EC @ 400 मिली/एकड़ या स्पाइरोमैसीफेन 22.9% SC @ 200 मिली/एकड़ या ऐबामेक्टिन 1.8% EC @150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में मेट्राजियम @ 1 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मानसून की विदाई के बाद भी कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

know the weather forecast,

उत्तर पश्चिम मध्य और पूर्वी भारत से मानसून विदा हो चुका है परंतु नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर भारी बर्फबारी देगा तथा उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश देगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के कुछ भाग प्रभावित होंगे। क्षण में तेज बारिश के आसार।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share