आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई से 3 से 5 दिन बाद – पूर्व उद्धभव खरपतवार के लिए छिड़काव

 पूर्व उद्धभव खरपतवार के प्रबंधन के लिए 200 लीटर पानी में पेण्डीमेथलीन 38.7% CS (धानुटॉप सुपर) 700 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करे। घास उगने के बाद रोपाई के 20-25 दिन में प्रोपॅक्वीझाफॉप ५% + ऑक्सिफ्लूरोफेन (डेकल) @ 350 मिली या क्विजालोफ इथाइल 5% ईसी (टरगा सुपर) 350 मिली प्रति एकड़ मिलकर छिड़काव करें.

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई से 1 से 2 दिन बाद – बेसल डोज एवं प्रथम सिचाई

रोपाई के ठीक बाद पहली सिंचाई दें और जमीन से प्याज़ समृद्धि किट एवं उर्वरक की पहली खुराक डालें। यूरिया 25 किग्रा + एनपीके बैक्टीरिया का कंसोर्टिया (एसकेबी फोस्टर प्लस बीसी 15) 100 ग्राम + ट्राइकोडर्मा विरिडी (रायजोकेअर) 500 ग्राम + समुद्री शैवाल, अमीनो, ह्यूमिक और माइकोराइजा (मैक्समाइको) 2 किग्रा + जिंक सोल्यूब्लाज़िंग बैक्टेरिया (एसकेबी जेएनएसबी) 100 ग्राम प्रति एकड़। इन सभी को मिलाएं और मिट्टी में भुरकाव करे ।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के 1 दिन पहले या उसी दिन- पौध उपचार

मिट्टी जनित कवक से रोपाई की रक्षा करने के लिए, 20 लीटर पानी में मायकोराइज़ा (एक्सप्लोरर ग्लोरी) 100 ग्राम मिलाएं और रोपाई से पहले इस घोल में पौध की जड़ों को डुबोएं।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई से 10 से 8 दिन पहले – मुख्य खेत की तैयारी

5 टन गोबर खाद में 4 किलो कम्पोस्टिंग बैक्टीरिया (स्पीड कंपोस्ट) मिलकर जो की मिट्टी में पूर्ण अपघटन के लिए उपयोग करे , फिर एसएसपी 60 किग्रा + डीएपी 25 किग्रा + एमओपी 40 किग्रा + ह्यूमिक एसिड ग्रैन्यूल्स 500 ग्राम को अच्छी तरह से मिलाएं और एक एकड़ क्षेत्र के लिए मिट्टी में भुरकाव करे ।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 20 से 25 दिन बाद -रस चूसक कीट एवं फफूंदजनित रोग का प्रबंधन

रस चूसक कीट एवं फफूंदजनित रोग का प्रकोप रोकने के लिए मेटलैक्सिल 8% + मैंकोजेब 64% WP (संचार) 60 ग्राम + फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG (पोलिस) 5 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़काव करे।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 7 से 10 दिन बाद -थ्रिप्स और उकठा रोग का प्रबंधन

जड़ों के विकास की लिए और इस समय फसल में तेला कीट व उकठा रोग के प्रकोप को रोकने के लिए ह्यूमिक एसिड (मैक्सरुट) 10 ग्राम + कार्बोन्डाजिम 12% + मेन्कोज़ेब 63% (करमानोवा) 30 ग्राम + थियामेथोक्साम 25% WG (थायोनोवा 25) 10 ग्राम / पंप की दर से छिड़काव करे।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई से 1 दिन पहले- बीज़ उपचार

मृदा जनित कवक रोगो से बीज की रक्षा के लिए, बीज को कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% डब्ल्यूपी (करमानोवा) 2.5 ग्राम प्रति किलो बीज से उपचारित करें। बुवाई से तीन दिन पहले खेत में हल्की सिंचाई करें।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

प्याज- बुवाई से 10 से 8 दिन पहले- नर्सरी चरण

 नर्सरी तैयार करते समय 25 किलोग्राम FYM + 25 ग्राम ट्राइकोडर्मा विरिडी (राइज़ोकेयर) + 25 ग्राम फिप्रोनिल 0. 3% Gr (फ़ैक्स ग्रेन्युल) + 25 ग्राम सीवीड,एमिनो,हुमीक & मायकोराइज़ा (मैक्समाइको) प्रति 30 वर्ग फीट क्षेत्र में मिलाएं।

Share

महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत मिलते हैं 5000 रुपये

Women get 5000 rupees under this scheme

सरकार महिलाओं के लिए कई ख़ास योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलता है। यह योजना साल 2017 में की गयी थी। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से 5000 रु की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम महिलाओं को तीन किस्तों में मिलता है।

इस योजना का लाभ दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाली महिलाएं ले सकती हैं या फिर आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाएं भी इस योजना से लाभ ले सकती हैं। इस योजना का आवेदन आप घर बैठे कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करें और उसके बाद आवेदन करें।

स्रोत: गुड रिटर्न्स डॉट कॉम

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य भारत के राज्यों में हालाँकि बारिश की ज्यादा गतिविधि नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बनी रहेगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा दक्षिणी राजस्थान में बारिश काफी कम होने की संभावना है। इसके साथ ही गुजरात का मौसम शुष्क ही बना रहेगा।

स्रोत : स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share