16 लाख किसानों मिलेगा ये लाभ, 15 फरवरी तक आ जाएगी खुशखबरी

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले किसान क्रेडिट कार्ड से बड़ी ही आसानी से बैंक ऋण मिल जाते हैं। ये ऋण बेहद कम ब्याज दरों पर उपलब्ध हो जाते हैं। साल 2019 में किसान क्रेडिट कार्ड को पशुपालन तथा मत्स्य पालन क्षेत्र से भी जोड़ दिया गया जिसके बाद से किसान डेयरी, पशु एवं मछली पालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकते हैं।

ज्यादा से ज्यादा मछली पालकों व पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिल पाए इसके लिए केंद्र सरकार ने “राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान” शुरू की है। इस अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 16 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। ये कार्ड अगले 3 महीने में किसानों को जारी कर दिए जाएंगे।

स्रोत: किसान समाधान

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

See all tips >>